पश्चिम सिंहभूम जिले के गुजरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रियारदाकला के पहाड़ियों पर पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में तीन भाकपा माओवादी के मारे जाने की भी खबर है.
चाईबासा (आर्यावर्त संवाददाता) : पश्चिम सिंहभूम जिले के गुजरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रियारदाकला के पहाड़ियों पर नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन भाकपा माओवादी के मारे जाने की भी खबर है. घटना की जानकारी मिलने पर पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि नक्सलियों को पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने चारों तरफ से घेर रखा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें