बीते 48 घंटों में कोरेना के 647 केस तब्लीगी जमात से जुड़े - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

बीते 48 घंटों में कोरेना के 647 केस तब्लीगी जमात से जुड़े

647-people-effected-from-tabligi-jamat
दिल्ली (आर्यावर्त संवाददाता)  देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भारत में अभी तक कुल 2301 मामलों की पुष्टि हुई है। जिसमें157 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है तथा अबतक 56 मरीजों की मौते हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 48 घंटों में 647 केस तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। तथा पिछले 24 घंटों में कोरोना के 336 केस सामने आए हैं। लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की भारत सरकार ने कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए आरोग्य सेतु (AarogyaSetu) मोबाइल एप कल लॉन्च की थी। जिसे 30 लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं। यह ऐप संक्रमित मरीजों के संपर्क में आते ही नोटिफिकेशन देने लगता है। साथ ही कृषि मंत्रालय ने अनाज मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग और साफ सफाई का ध्यान रखने के लिए सरकार ने अपने प्रयासों के तहत eNAM पोर्टल लॉन्च किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: