कोरोना से विश्व में 74136 की मौत,13.45 लाख संक्रमित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 अप्रैल 2020

demo-image

कोरोना से विश्व में 74136 की मौत,13.45 लाख संक्रमित

932d5d0da6924a5e924a0d532452b1ae_18
नयी दिल्ली, 07 अप्रैल, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब विश्व के अधिकतर देशों (205 देशों और क्षेत्रों) में फैल चुके इस संक्रमण के कारण अब तक 74136 लोगों की मौत हो गयी है तथा 1345077 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं। विश्व भर में अब तक 2.76 लाख लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 4421 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि 114 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 326 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित यूरोपीय देश इटली में इस महामारी के कारण सबसे अधिक 16,523 लोगों की मौत हुई है और अब तक 132547 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इस संक्रमण से दुनिया भर में सबसे अधिक लोगों की मृत्यु इटली में ही हुई है। इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 81,741 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 3,331 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे। विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है। यहां पर अब तक 368449 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जिनमें से 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 10993 पहुंच गया है। स्पेन इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 135032 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 13055 लोगों की इसके प्रकोप से मृत्यु हो चुकी है। मौत के मामले में भी स्पेन का इटली के बाद दूसरा स्थान है। इस बीच, कोरोना से संक्रमण के मामले में यूरोपीय देश जर्मनी ने फ्रांस को पीछे छोड़ दिया है। जर्मनी में कोरोना से अब तक 99225 लोग संक्रमित हुए हैं और 1607 लोगों की मौत हुयी है। फ्रांस में अब तक 98984 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 8926 लाेगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा ब्रिटेन में 51608 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और अब तक 5373 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 60500 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 3739 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। नीदरलैंड में 1867, बेल्जियम में 1632, तुर्की में 649, स्विट्जरलैंड में 584, ब्राजील में 553, स्वीडन में 477, कनाडा में 323, पुर्तगाल में 311 और ऑस्ट्रिया में 220 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण कोरिया में इस महामारी से 192 लोगों की मौत हुयी है जबकि 10331 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। गौरतलब है कि पूरे विश्व में कोरोना से संक्रमित 276171 लोग अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *