नयी दिल्ली 09 अप्रैल, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब विश्व के अधिकतर देशों (205 देशों और क्षेत्रों) में फैल चुके इस संक्रमण के कारण अब तक 87888 लोगों की मौत हो गयी तथा 15 लाख से अधिक (कुल 1500823) लोग इससे संक्रमित हुए हैं। विश्व भर में अब तक सवा तीन लाख से अधिक लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 5734 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि 166 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 473 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। अमेरिका में इस बीमारी से पिछले 24 घंटों में कुल 1973 लोगों की मौत हो गयी है जोकि बुधवार को हुई 1939 मौतों से थोड़ा अधिक है। विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है जहां अब तक करीब सवा चार लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और पिछले 24 घंटे के दौरान करीब दो हजार लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 12844 पर पहुंच गया है। अमेरिका ने कोरोना वायरस से मौतों के मामले में यूरोपीय देश स्पेन को पीछे छोड़ दिया है और अब वह केवल इटली से पीछे है। अमेरिका में इस बीमारी से अबतक कुल 4,24,945 लोग संक्रमित हो चुके हैं जो कि पूरे विश्व में किसी दूसरे देश के मुकाबले सबसे ज्यादा है। आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में अबतक 23,292 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित यूरोपीय देश इटली में इस महामारी के कारण सबसे अधिक 17669 लोगों की मौत हुई है और अब तक 139442 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इस संक्रमण से दुनिया भर में सबसे अधिक लोगों की मृत्यु इटली में ही हुई है। इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 81865 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 3335 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे। स्पेन इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 148220 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 14792 लोगों की इसके प्रकोप से मृत्यु हो चुकी है। मौत के मामले में स्पेन का स्थान इटली और अमेरिका के बाद तीसरा है। इस बीच, कोरोना से संक्रमण के मामले में यूरोपीय देश फ्रांस ने एक बार फिर जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है। फ्रांस में अब तक 112950 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 10869 लाेगों की मौत हो चुकी है। वहीं जर्मनी में कोरोना से अब तक 109329 लोग संक्रमित हुए हैं और 2096 लोगों की मौत हुयी है। इसके अलावा ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 60 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे अब तक सात हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यहां अब तक 60733 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और अब तक 7097 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 64586 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि करीब चार हजार लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में मरने वालों की कुल संख्या 3993 हो चुकी है। नीदरलैंड में 2248, बेल्जियम में 2240, स्विट्जरलैंड में 858, ब्राजील में 800, तुर्की में 725, स्वीडन में 687, कनाडा में 381, पुर्तगाल में 380, ऑस्ट्रिया में 273, इंडोनेशिया में 240, इक्वाडोर में 220, डेनमार्क में 218, रोमानिया में 215, आयरलैंड में 210, अल्जीरिया में 193, फिलीपींस में 182, पोलैंड में 136 और पेरू में 107 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण कोरिया में इस महामारी से अब तक 203 लोगों की मौत हुयी है जबकि 10423 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। गौरतलब है कि पूरे विश्व में कोरोना से संक्रमित 328255 लोग अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020
कोरोना से विश्व में संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार, 87888 की मौत
Tags
# देश
# विदेश
# स्वास्थ्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
स्वास्थ्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें