- शहरी क्षेत्रों में 90 प्रतिशत पूरा हुआ सर्वे का काम
जमशेदपुर में डीसी कोरोना संक्रमण के खिलाफ उच्च स्तर पर कार्य कर रहे हैं. डीसी ने बीएलओ को विदेश और अन्य राज्यों से लौटने वालों का सर्वे करने का कार्य सौंपा था. जिसे रविवार तक 90 प्रतिशत पूरा कर लिया गया.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के किए जा रहे कार्यों का उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने समीक्षा किया. जिले में अन्य राज्यों और विदेशों से आए लोगों के सर्वे का कार्य बीएलओ के माध्यम से किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य उक्त लोगों से संबंधित संपूर्ण जानकारी एकत्रित करना है जिसकी समीक्षा के उपरांत कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए प्रशासन रणनीति बना सके. इसी क्रम में शहरी क्षेत्रों में अब तक 90% डोर टू डोर सर्वे का कार्य संपादित हो गया है, शेष 10% जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में सर्वे का कार्य कर रहे बीएलओ को संबोधित करते हुए उनी हौसला अफजाई की. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के दृष्टिकोण से डोर टू डोर सर्वे का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस सर्वे के माध्यम से यह जानकारी एकत्रित की जा सकेगी कि पूर्वी सिंहभूम जिले में लॉकडाउन से पहले और लॉकडाउन के दौरान कितने लोग अन्य राज्यों और विदेशों से आए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें