एंटी कोरोना टास्क फ़ोर्स ने शुरू की ऑनलाइन डॉक्टर हेल्पलाईन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

एंटी कोरोना टास्क फ़ोर्स ने शुरू की ऑनलाइन डॉक्टर हेल्पलाईन

anti-corona-task-force
नई दिल्ली।  देशभर में कोरोना के खिलाफ युद्ध स्तर पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार वचनबद्ध होकर दिनरात काम कर रही है। कोरोना महामारी के चलते अस्पतालों में अन्य मेडिकल सुविधाओं ओ पी डी आदि को  एतिहातन बंद कर दिया गया है। जिसके चलते लाखों मधुमेह,बल्ड प्रेशर,आँखों,कान,गला और नाक की चिकित्सा, जरनल मेडिसन, आर्थोपेडिक, ड्रामोलॉजी, दन्त चिकित्सा आदी अनेक सुविधा बंद होने के चलते इन बिमारियों से जूझ रहे रोगियों के लिए भी एंटी कोरोना टास्क फ़ोर्स आगे आया है।एंटी कोरोना टास्क फ़ोर्स ने अपनी हेल्पलाईन शुरू करते हुए विशेषज्ञ अनुभवी डॉक्टरों का पैनल तैयार किया है जो विभिन्न बिमारियों के बारे में परामर्श और दवाइयां के बारे में जानकारी उपलब्ध करायेगा। इस पैनल में जानेमाने चिकित्सक प्रोफ़ेसर डॉ.सिद्धार्थ गुप्ता,एन डी एम सी आयुष विभाग के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ.आनंद कुमार,डेण्टल डॉक्टर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के विशेषज्ञ डॉ.रोबिन मलिक,प्रसिद्ध आई सर्जन, डॉ.शरद लखोटिया को शामिल किया गया है। इसके साथ साथ राज्य स्तर पर भी डाक्टरों का पैनल तैयार किया गया है। अखिल भारतीय प्रधान संगठन की एंटी कोरोना टास्क फ़ोर्स के राष्ट्रीय संयोजक कृष्ण झा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी संयुक्त आशय जारी करते हुए यह जानकारी मीडिया को दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचने और लड़ने के लिए हम देशभर में प्रशासन के सहयोग से मेडिकल पी पी ई किट,भोजन,सूखा राशन,टेंट,एम्बुलेंस की सुविधा देशभर में 17 हज़ार स्वयंसेवकों के नेटवर्क के साथ जनता को राहत पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब यह हेल्पलाईन शुरू हो गयी है जिसके माध्यम से घरों में रहने वाले रोगियों को भी हम सही चिकित्सा परामर्श और दवाइयों सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करा सकेंगे।हमें देशभर में प्रशासन से बहुत सहयोग मिल रहा है और हम बिना किसी सरकारी मदद ने अपना योगदान देश की जनता को बचाने और राष्ट्र सेवा में दे रहे हैं आगे भी हमारा यह अभियान जारी है कोरोना को हराने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।  

कोई टिप्पणी नहीं: