जमशेदपुर बिस्टुपुर स्थित साइबर पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट पर त्वरित कार्यवाई कर एक युवक को जेल भेज दिया. पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक, युवक ने फेसबुक और ट्विटर पर आपत्तिजनक पोस्ट डाला है. आरोपी के पास से एक मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : बिस्टुपुर स्थित साइबर पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट पर त्वरित कार्यवाई कर एक युवक को जेल भेज दिया. फेसबुक और ट्विटर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक, युवक ने फेसबुक और ट्विटर पर आपत्तिजनक पोस्ट डाला है. आरोपी के पास से एक मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है. जिससे फेसबुक और ट्विटर पर आपत्तिजनक पोस्ट डाला गया था. सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट ने बताया कि फेसबुक समेत सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है. फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने की शिकायत पर युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी में डीएसपी (साइबर थाना) जय श्री कुजूर, थाना प्रभारी साइबर उपेंद्र कुमार मंडल, मानगो थाना प्रभारी मिथलेश कुमार शामिल थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें