जमशेदपुर के परसुडीह और आस पास इलाके में लॉकडाउन में घूमने वालों को हिरासत में बस में बैठाकर थाना लाई है. उन्हें खाना खिलाया गया. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दो दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : देश मे कोरोना को लेकर लॉकडाउन किये जाने के बाद भी जनता सड़क पर नजर आ रही है. जिन्हें पुलिस समझाने के बावजूद जमशेदपुर के परसुडीह और आस पास इलाके में लॉकडाउन में घूमने वालों को पुलिस सख्ती से निपटते हुए उन्हें हिरासत में लेकर थाना पहुंची. पुलिस अक्षधिकारी ने बताया है कि बाहर बेवजह घूमने वालों पर धारा 188 के तहत करवाई की जा रही है. देश में कोरोना को लेकर 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. जिला प्रशासन के जारी निर्देश का पालन करने की अपील की जा रही है. वहीं जनता लॉकडाउन का उल्लंघन कर रही है. पुलिस के समझाने के बावजूद सड़कों पर घूमने वाले नजर आ रहे है. परसुडीह थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया है कि वर्तमान हालात को देखते हुए पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से पेश आ रही है. पुलिस के समझाने के बावजूद नहीं समझने वालों को अब हिरासत में लेकर थाना लाया जा रहा है. उन्होंने बताया है कि धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है अब किसी को बख्सा नहीं जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें