हांगकांग, दो अप्रैल, कोरोना वायरस महामारी के चलते पैदा हुई संकट के गहराने की आशंका के चलते एशियाई शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुख जारी रहा। इस महामारी के आर्थिक असर को रोकने के लिए दुनिया भर की सरकारों द्वारा दिए गए अरबों-खरबों रुपये के राहत पैकेज के दो सप्ताह बाद कारोबारियों का ध्यान एक बार फिर महामारी के दीर्घकालिक प्रभाव पर लौट आया है। कई देशों ने कहा है कि वे लॉकडाउन को आगे बढ़ाएंगे, जबकि इससे पहले ही दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाएं प्रभावित हैं। इस खबरों के चलते एशियाई बाजारों में बिकवाली बढ़ी और सुबह के कारोबार में टोक्यो 0.8 प्रतिशत, हांगकांग 0.5 प्रतिशत और सिडनी दो प्रतिशत से अधिक गिरा। इसी तरह शंघाई में 0.1 प्रतिशत, सिंगापुर में एक प्रतिशत, जबकि मनीला और वेलिंगटन में दो प्रतिशत की गिरावट आई। हालांकि सियोल में 0.6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इससे पहले बुधवार को अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में करीब चार प्रतिशत की गिरावट हुई थी।
गुरुवार, 2 अप्रैल 2020
संकट बढ़ने की आशंका से एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख जारी
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें