जमशेदपुर में मंत्री बन्ना गुप्ता की पहल पर प्रतिदिन पांच हजार जरूरतमंदों को खाना दिया जा रहा है. वहीं, लगभग 25 हजार लोगों को राशन दिया गया है. कांग्रेसी नेता संजय तिवारी ने कहा कि यह अभियान लॉकडाउन की अवधि तक चालू रहेगा.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन को बढ़ाया है. जिसके बाद जरूरतमंदों को हर स्तर से कई समाजिक और राजनीतिक संगठन मदद कर रहे हैं. मंत्री बन्ना गुप्ता भी प्रतिदिन पांच हजार जरूरतमंदों को बांट रहे भोजन वहींजमशेदपुर पश्चिमी के विधायक और मंत्री बन्ना गुप्ता के सहयोग से भी जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता के पहल पर अभी तक एक लाख से ज्यादा लोगों को भोजन कराया जा चुका है. लगभग 25 हजार परिवारों को कच्चा राशन भी मुहैया कराया जा चुका है. लॉकडाउन के मद्देनजर सभी लोग आगे आकर अपना योगदान दे रहे हैं ताकि कोई भूखा ना रहे. इस संबंध में कांग्रेस नेता संजय तिवारी ने बताया कि मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर उनके कार्यालय से जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा में जरुरतमंद लोगों को प्रतिदिन खाना दिया जा रहा है. वहीं, दो हजार से ज्यादा लोगों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि यह अभियान लॉकडाउन की अवधि तक चालू रहेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें