बेगूसराय का लाल "चंदन कुमार" माँ धरती की सेवा में शहीद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 अप्रैल 2020

बेगूसराय का लाल "चंदन कुमार" माँ धरती की सेवा में शहीद

begusarai-chandan-mareyer
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) आज पूरे देश के साथ बेगूसराय भी कोरोना से जंग लड़ रहा है ऐसे में शनिवार दोपहर को खबर आई कि बेगूसराय का लाल चन्दन जो बीएसफ ( बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स ) जवान था जो कि श्रीनगर में भारत माँ की सेवा करते हुए भगवान को प्यारा हो गया।होनी बलवान है इसपर किसी का जोड़ नहीं चलता लेकिन कुछ होनी ऐसी भी हो जाती है जो आपको हमको या फिर किसी भी इंसान को झकझोर कर रख देती है।ऐसी ही एक खबर सुनते ही जिला भर में शोक का लहर सी छा गयी।लोगों में कौतूहल था आखिर ये सब हुआ कैसे ? फिर श्रीनगर से सूचना आयी क्या थी सूचना आइये बताते हैं। दिनांक 4 अप्रैल'2020 को लगभग 11 : 25 बजे नंबर 118050283 सीटी (G) F-Coy 31 बीएन बीएसएफ के चंदन कुमार को बीओपी श्रीनगर (पीएल आउटपोस्ट) में तैनात किया गया, एफ-कोय 31 बीओ बीएसएफ बैरक के सामने खड़े थे, अचानक नीचे गिर गए।अन्य बीओपी जवानों और एनए की मदद से पोस्ट कॉमरेड को ईएमडी ने पास के सीएचसी श्रीनगर में पहुंचाया। डॉक्टर ने जाँच की और उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जाएगा' जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनवारीपुर गाँव में जैसे ही खबर पहुँची , परिजनों ग्रामीणों , बच्चे, बूढ़े ,नौजवान महिला सबों में चीत्कार मच गया, पिता कैलाश साह बेशुद थे। जिले में मातमी सन्नाटा है, रविवार शाम तक चन्दन के पार्थिव शरीर आने की संभावना है।आज पुरे नगर में शोक की लहर है।

कोई टिप्पणी नहीं: