रांची, दो अप्रैल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में राज्यों की हर संभव मदद करने की बात कही है। सभी मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की वीडियो कांफ्रेंस के बाद सोरेन ने कहा कि वहां कुछ ही राज्यों को अपनी बात रखने और राज्य के हालात से उन्हें अवगत कराने का मौका मिला। उन्होंने कहा, ‘‘जब झारखण्ड को अवसर मिलेगा तो हम भी अपनी बात रखेंगे।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कोरोना (वायरस से संक्रमण के प्रसार) को रोकना है तो हमें रुकना होगा। राज्यवासियों को जल्दबाजी नहीं करनी है। खुद की सुरक्षा, अपने परिवार की सुरक्षा और समाज की सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। इस बात को समझने और खुद में उतारने की आवश्यकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हिंदपीढ़ी में एक महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ऐसे में वहां के लोगों की जांच जरूरी है। सरकार वहां जांच शिविर लगाने पर विचार कर रही है। उन्होंने सभी से जांच में हिंदपीढ़ी वासी प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध किया।
गुरुवार, 2 अप्रैल 2020
केंद्र सरकार ने सहयोग देने की बात कही : हेमंत सोरेन
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें