जमुई, 30 अप्रैल। देश-प्रदेश में लॉकडाउन लागू है।आज सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतरू पालन करते हुए लछुआड़ देवी स्थान (मध्य विद्यालय, लछुआर) के प्रागंण में लछुआर के ग्रामीणों की एक अत्यावश्यक बैठक की गयी। वैश्विक कोरोना महामारी की चपेट में आने वाले संदिग्धों को आश्रय स्थल क्वारंटाइन सेंटर सघन आबादी वाले क्षेत्र लछुआड़ जैन मंदिर (धर्मशाला) परिसर में बनाने का विरोध करने का निश्चय किया गया। बताते चले कि घनी आबादी वाला क्षेत्र है लछुआड़। इसके आलोक में यहां पर क्वारंटाइन सेंटर नहीं बनाया जाए। जिला प्रशासन के द्वारा लोकआस्था के जैन मंदिर (धर्मशाला) के परिसर में क्वारंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है,जिसका जोरदार विरोध ग्रामीणों के द्वारा होने लगा है। वैश्विक कोरोना महामारी से बचाने में मदद करने की गुहार सांसद चिराग पासवान से किया गया है। एक अत्यावश्यक बैठक में समवेत स्वर से सभी ग्रामीणों ने यह आवाज उठाई कि एक तरफ जहाँ सरकार इस महामारी से बचाने के लिए अनेकों प्रयास कर रही है वहीं हम ग्रामवासियों को जान-बूझकर मौत के मुँह में ढकेलना चाहती है। इस बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रसिद्ध समाज सेवी सुमन सौरभ जी ने स्थानीय सांसद एवम् जिला पदाधिकारी से गुहार लगाते हुए माँग किया है कि इस क्वारंटाइन सेंटर को आबादी वाले क्षेत्र से दूर रखा जाय क्योंकि यह एक सघन आवादी वाला क्षेत्र है। जहाँ पर ग्रामीण बैंक की एक शाखा भी स्थित है ।जहाँ हर दिन सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रहती है, जिससे लोगों में कोरोना से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि लछुआड़ ग्राम के समस्त लोग कोरोना जैसी महामारी में आज काफी डर के माहौल में जी रहे हैं। उन्होंने अन्य जिलों के उस आदेश का हवाला देते हुए कहा कि कई जिलों में स्पष्ट आदेश है कि आइसोलेशनध्क्वारंटाइन सेंटर सघन आवादी बाले क्षेत्र से दूर रखा जाय। समस्त ग्रामवासियों ने एक स्वर से कहा कि जैन धर्मशाला में क्वारंटाइन सेंटर बनाया जाना हम ग्रामवासियों के लिये भेदभावपूर्ण है। इस बैठक में सिकंदरा बी.डी.ओ.,सी.ओ.सहित मुखिया शक्तिधर मिश्र,सरपंच छोटेलाल चैधरी, ग्रामीण मधुकर सिंह,जितेंद्र रविदास, विजय मिश्रा, शंकर सिंह, दुर्गा रविदास, मिस्टर, विकास दास, सुभाष सिंह, सानू सिंह, लखन मांझी, अभय कुमार, बबलू सिंह, श्याम सुंदर साव,विद्याकर सिंह, सोशल एक्टिविस्ट सुमन सौरभ सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
गुरुवार, 30 अप्रैल 2020
बिहार : वैश्विक कोरोना महामारी से बचाने में मदद करने की गुहार सांसद चिराग पासवान से किया
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें