जमशेदपुर के करनडीह स्थित घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद अपराधियों में एक अपराधी के सक्रियता की सूचना मिलने पर एडीएम लॉ-ऑर्डर, सीटी एसपी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर समेत कई पुलिस पदाधिकारी सेंट्रल जेल पहुंचे.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) लौहनगरी के घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद अपराधी की सूचना पर एडीएम लॉ-ऑर्डर, सीटी एसपी सेंट्रल जेल पहुंचे. सीटी एसपी ने बताया कि जेल से क्रिमिनल एक्टिविटी की सूचना पर जेल प्रशासन से जानकारी ली गई है. जानकारी के अनुसार जेल में बंद अपराधियों में एक अपराधी ने जेल से अपने गैंग को संचालित करने की सक्रियता की सूचना मिली. घाघीडीह सेंट्रल जेल से निकलने के बाद सीटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया है कि जेल से क्रिमिनल एक्टिविटी की सूचना मिलने पर जेल प्रशासन से जानकारी ली गई है. मामले से जुड़े कैदी से पूछताछ की गई है, उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन को वैसे कैदियों पर नजर बनाये रखने के लिए कहा गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें