द्वितीय चरण में 200 लोगों के बीच में पॉकेट वितरण कल शनिवार को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

द्वितीय चरण में 200 लोगों के बीच में पॉकेट वितरण कल शनिवार को

comunity-kitchen-distribute-food
चेलिडंगाल,17 अप्रैल। संत जोंस चर्च के पल्ली पुरोहित फादर डॉल्फिन का फुल सर्पोट मिल रहा है  नावेल कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के बीच में सहायता समान पहुंचाने के लिये। उसमें आसनसोल धर्मप्रांत में संचालित आई.सी.वाई.एम.नामक यूथ संस्था का भरपूर सहयोग मिल रहा है। बताते चले कि 21 दिवसीय लॉकडाउन के समय में 170 वैश्विक महामारी कोरोना से पीड़ित लोगों के बीच में खाद्य सामग्री वितरित किये थे।इससे आज कुआं खोदों और पानी पीने वाले गरीब मजदूरों को काफी फायदा हुआ था। अब 19 दिवसीय लॉकडाउन के द्वितीय चरण में भी खाद्य सामग्री वितरण करने का निर्णय  आई.सी.वाई.एम.ने लिया है। आई.सी.वाई.एम.के यूथ एनिमेटर बंटी थोमस पीटर ने कहा कि फादर डॉल्फिन ने सपोर्टिव भूमिका अदाकर  जो राशि नयी दिल्ली स्थित सी.बी.सी.आई को 'भूख और बीमारी' नामक फंड को कोरोना पीड़ितों के नाम चंदा दे दिया है। चेलिडंगाल के भक्तगण दान दिये थे। पैरिश के लोगों की भलाई करने वाले पुरोहित ने चर्च और यूथ को सकारात्मक कदम उठाने लायक बना दिया है। इसी कारण फादर के इशारा करते ही यूथ व दानवीर मिलकर दूसरी बार खाद्य सामग्री बांटने की प्रक्रिया में जुट गये।चावल,दाल, आलू सर्फ आदि खाद्य समान है। एनिमेटर बंटी ने कहा कि पहली बार हमलोगों को 45,650 रूपये दान मिला। इसमें 170 लोगों के पॉकेट बनाकर देने में 38,848 रूपये व्यय किया गया।शेष 6,802 रूपये द्वितीय फेज में मिलाकर खर्च कर दिया जाएगा। दूसरा चरण में 200 लोगों को देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें संपूर्ण योगदान बंटी थोमस पीटर, अाश्विन फेलिक्स, डोरोथी शेख, प्रतीक राय, रफायल शाह, विक्टर शाह, जैस्मीन साह, डिंपल लौरेंस और भी युवा हैं। बड़े लोगों में रेजी सेक्स्टस, जोड गोम्स का भी सहयोग मिल रहा है। यहां के लोग हेल्प करने वाले यूथ के प्रशंसक हो गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: