कोरोना के खिलाफ बने बहुदलीय कार्यकारी समूह: कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

कोरोना के खिलाफ बने बहुदलीय कार्यकारी समूह: कांग्रेस

congress-demand-all-party-comitee-to-fight-corona
नयी दिल्ली, 08 अप्रैल, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण से उपजे संकट से निटपने के लिए केंद्रीय स्तर पर बहुदलीय कार्यकारी समूह का गठन किया जाना चाहिए ताकि सरकारी सूत्रों के साथ ही उसे गैर सरकारी माध्यमोें से भी सूचनायें मिलती रहें। श्री मोदी के साथ विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने बुधवार को यहां विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विपक्षी दलों को इस काम में जोड़ लेने से उनका मनोबल बढ़ेगा और कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई ज्यादा आसान होगी। उनका यह भी कहना था कि सांसदों तथा विधायकों को भी इस काम में लगाया जाना चाहिए तथा उन राज्यों को विशेष वित्तीय पैकेज मिले जो आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने में कमजोर साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ केंद्रीय मंत्रियों का बना टास्क फोर्स पर्याप्त नहीं है, इसके लिए केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही कोरोना वायरस से ज्यादा पीड़ित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए, क्योंकि वे जनता की समस्या को समझते हैं। इससे कोरोना वायरस पर एक केंद्रीय नीति बनाने में भी मदद मिलेगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग यानी सार्वजनिक स्थल पर दो व्यक्तियों के बीच निश्चित दूरी बनाए रखना आवश्यक है और इसका कड़ाई से पालन होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए इसकी जांच बढ़ाये जाने की सख्त जरूरत है। हमारे यहां टेस्टिंग का अनुपात बहुत कम है जो ज्यादा चिंता की बात है। सरकार को जांच की सुविधा बढ़ाकर इसे निशुल्क करना चाहिए। श्री आज़ाद ने कहा कि लोगों, मज़दूरों, किसानों और आम आदमी की समस्या पर ध्यान देने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों को बचाने के उत्पादन और आपूर्ति को बढ़ाकर उसे सुचारु बनाया रखना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: