मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के आलोक में राज्य के शहरी इलाकों में रहने वाले निर्धन, निराश्रित तथा अन्य अघात योग्य वर्गो के लिए आवासन एवं सामुदायिक रसोई की व्यवस्था नगर परिषद, मधुबनी के विवाह भवन में अंचल अधिकारी, रहिका के द्वारा तथा नगर पंचायत जयनगर के पुराना कार्यालय, रेलवे स्टेशन के बगल में नगर पंचायत, जयनगर के द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिसमें दिनांक 02.04.2020 को नगर परिषद, मधुबनी के विवाह भवन में आवासित व्यक्तियों की संख्या-37 तथा भोजन करने वालों की संख्या-33 है। वहीं नगर पंचायत जयनगर के द्वारा संचालित नगर पंचायत के पुराने कार्यालय भवन में दिनांक 02.04.2020 आवासितों की संख्या-0 तथा भोजन करने वालों की संख्या-70 है। वही विभिन्न अंचलों के पंचायतों में भी बाहर से आये लोगों के आवासन की व्यवस्था की गयी है। जिसमें राजनगर प्रखंड के पटवारा दक्षिण के पंचायत सरकार भवन में 04, पंडौल प्रखंड के पंडौल पूर्वी पंचायत के म0 विद्यालय यमशम में 03, लदनियां प्रखंड के पथराही पंचायत स्थित मध्य विद्यालय पथराही में 06, बासोपट्टी प्रखंड के डामू पंचायत स्थित मध्य विद्यालय चंदन कसेरा में 07, कटैया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कदवाही में 16 तथा मध्य विद्यालय सिराही में 06, फेंट पंचायत के मध्य विद्यालय पतौना में 06,खुटौना प्रखंड के सिकटियाही पंचायत स्थित उत्त्क्रमित विद्यालय में 03, लौकही प्रखंड के लौकही पंचायत स्थित उत्क्रमित विद्यालय लौकही में 21, हरलाखी प्रखंड के करूणा पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय करूणा में 17, हरलाखी पंचायत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरलाखी में 02, सोठगांव पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय उमगांव में 01, विशौल पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय विशौल में 01, हरलाखी पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय, हरलाखी में 01 तथा मधेपुर प्रखंड के नवादा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा कोरियानी में 03 तथा प्रसाद पंचायत स्थित मध्य विद्यालय, प्रसाद में 05 कुल 102 ( दिनांक 02.04.2020 तक) लोगों के आवासित होने की सूचना है।
गुरुवार, 2 अप्रैल 2020
मधुबनी : आवासन एवं सामुदायिक रसोई की व्यवस्था
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें