- अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध रोधी संगठन ने कांड्रा पहुंचकर 500 लोगों को खिचड़ी सब्जी खिलाकर जागरूकता अभियान चलाएं
- संगठन वैसे गांव को चिन्हित कर ग्रामीणों के बीच हर सामग्री मुहैया करा रही है जहां कोई नहीं पहुंच पा रहा है
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) कोरोना वायरस के कारण लाॅक डाउन होने पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध रोधी संगठन के तत्वाधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सिंह के नेतृत्व में कांड्रा पंचायत अंतर्गत बांधघाट कालिंदी बस्ती एवं उसके आसपास गरीब-गुरबा, असहाय, बेसहारा जरूरतमंदों के बीच 500 लोगों को खिचड़ी-सब्जी खिलाया गया और लोगों को कोराना वायरस से रोकथाम, संक्रामक से बचाव हेतु कई सारे टिप्स देकर ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया। इस दौरान संगठन की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सिंह ने कही कि जिस जिले के गांव में सहायता हेतु कोई भी नहीं पहुंच रहे है वैसे गांव को चिन्हित कर उस गांव के लोगों को जरूरत अनुसार हर सामग्री संगठन मुहैया कराएगी और कोरोना वायरस से संबंधित कई सारे टिप्स देकर जनहित मे जागरूकता अभियान भी चलाएगी। यह अभियान 14 अप्रैल तक जारी रहेगा ।कार्यक्रम को सफल बनाने में कांड्रा थाना प्रभारी शैलेश कुमार,, स्थानीय मुखिया शंकरी सिंह,, उप मुखिया सुबोध सिंह, उपमुखिया सह प्रदेश सह सचिव सुनील गुप्ता, डॉ जोगेंदर, प्रदेश महासचिव राजबीर सिंह, राजु शर्मा, मौसमी दास, सूरज शर्मा, अशोक कुमार, दुर्गेश मिश्रा, प्रेम रंजन सिंह, अमित सिंह, बलराम पांडे, रवि सिंह सहित कई लोगो का सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें