लॉकडाउन को लेकर स्लम बस्तियों के लिए जेएनएसी ने 50 लोगों की टीम बनाकर सभी को अलग-अलग क्षेत्र में तैनात किया गया है. बता दें कि शहर के 13 स्लम बस्तियों का चिह्नित कर निगरानी रखी जाएगी और भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने 21 दिनों की लॉकडाउन की घोषणा की हैं. वहीं, लॉकडाउन के बाद जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे उसे लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी के तहत जिला प्रशासन ने कई जगहों मे फ्री में खाना खिलाया गया. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने जिले के उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला के आदेश पर शहर के 13 स्लम बस्तियों का चिह्नित किया है. जहां पदाधिकारी की तैनातगी की जाएगी और उन पर निगरानी रखा जाएगा. उन्हे समय समय पर खाना उपलब्ध कराया जाएगा. इस सबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सरकार ने 21 दिनो का लॉकडाउन किया है. लॉकडाउन होने के कारण स्लम बस्तियों में कोई भूखा न रहे, उसे लेकर 13 स्लम बस्तियों को चिह्नित किया है. जिसमें पचास लोगों की टीम रहेगी और उन बस्तियों पर नजर रखेगी. उन्होने कहा कि यह आदेश अगले आदेश तक जारी रहेगा. बता दें कि सोनारी क्षेत्र में मनोज कुमार ठाकुर और चंदन कुमार सिंह को तैनात किया गया है जबकि कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद को बनाया गया है. सीताराम डेरा क्षेत्र में सचिन कुमार और अनीता चौधरी को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं, प्रमोद राम को कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है. सिद्धगोरा में सुशांत मजूमदार गीता कुमारी पिंकी कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. इस तरह सभी को अलग-अलग जगह तैनात किया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें