नगर पंचायत प्रशासन ने सफाईकर्मीयों को पाग,माला पहनाकर किया सम्मानित।
जयनगर/मधुबनी (अनुराग कुमार) वैश्विक महामारी कोविड-19 नोबल कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारतवर्ष में सम्पूर्ण लॉक डाउन है। ऐसे में बिहार के मधुबनी जिले के सभी शहर लॉक डाऊन है। इसे लेकर जिला प्रशासन काफी सजग है। कई तरीको से लोगो मे इसके लिये जागरूकता का काम कर रही है। कई जगह पुलिस ने बैरीकेटिंग लगा रखा है, जहाँ पूरी तरह जाँच पड़ताल के बाद ही आवश्यक कामो मे लगे लोगो को जाने दिया जा रहा है। पर इस सम्पूर्ण लॉक डाउन में भी सफाईकर्मी कोरोना वारियर के रूप में उभर कर सामने आए हैं। उनके सम्मान में खुद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी देश से इनके हौसला अफजाई करने की अपील की थी, जिसको देश की जनता ने खूब माना। वहीं, इस बात को लेकर जयनगर शहर में एक अनूठी बात दिखाई दी। जहां नगर पंचायत प्रशासन ने सफाईकर्मियों को नगर पंचायत के सभागार में सोशल डिस्टनसिंग बनाते हुए मुख्य पार्षद कैलाश पासवान की अगुआई में इनके द्वारा पाग,पुष्पमाला एवं अंगवस्त्र देकर उनको प्रोत्साहित किया एवं खड़े होकर एक साथ सभी लोगों ने तालियां बजा कर उनकी हौसला अफजाई भी की। वही लॉकडाऊन मे महामारी कोरोना वायरस से हमें बचाने के लिये ड्यूटी मे लगे हमारे कर्तव्यनिष्ठ मीडियाकर्मियों को भी नगर पंचायत प्रशासन ने माला पहनाकर हौसला बुलंद करते देखा गया। इस कार्य से सफाईकर्मियों के बहुत उत्साहवर्धन हुआ है, ओर वो लोग इस पहल से काफी हर्षित दिखाई दिए। इस कार्य मे जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार एवं अन्य सभी वार्ड आयुक्त मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें