मुम्बई में कोविड-19 क्लिनिक शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 अप्रैल 2020

मुम्बई में कोविड-19 क्लिनिक शुरू

covid-19-clinic-mumbai
मुम्बई/कोच्चि, चार अप्रैल, मुम्बई में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए स्थानीय नगर निकाय ने संक्रमण नियंत्रण क्षेत्रों एवं घनी आबादी वाले क्षेत्रों में 10 कोविड-19 क्लिनिक शुरू किये हैं जबकि केरल के कोच्चि में ड्रोन कैमरे की मदद से 40 लोगों को एक दूसरे से दूर रहने के नियम का उल्लंघन करते हुए पाया गया और उनके विरूद्ध मामला दर्ज किया गया।  मुम्बई में एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शहर में इन क्लिनिकों में दिन में दस बजे से लेकर एक बजे तक लक्षणों की जांच की जाएगी। उन्होंने निगम आयुक्त प्रवीण परदेशी द्वारा शुक्रवार को इस संबंध में ओदश जारी किये जाने का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘बृहन्मुम्बई महानगरपालिका के हर क्षेत्र (जोन) में एक स्क्रीनिंग क्लिनिक खोला जा रहा है तथा दूसरे, चौथे और पांचवें क्षेत्र में एक और क्लिनिक खोला जाएगा जहां कोविड-19 के बहुत मामले नजर आये हैं।’’  अधिकारी ने कहा कि इन क्लिनिकों में सामाजिक मेल-जोल से परहेज का कड़ाई से पालन किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि इन क्लीनिकों का प्रबंधन एक डॉक्टर एवं एक नर्स की टीम करेगी तथा विशेष लक्षण वाले मामलों में नमूने लेने के लिए एक अन्य डॉक्टर टीम का सहयोग करेगा।  उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र के सहायक निगम आयुक्त मेज, कुर्सियां और निजी सुरक्षा उपकरण किट, सेनेटाइजर जैसी जरूरी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करायेंगे। मुम्बई में शुक्रवार तक कोविड-19 के 278 मामले सामने आये हैं जिनमें से 19 मरीजों की मौत हो गयी।  नियंत्रण क्षेत्र ऐसे क्षेत्र हैं जहां कोविड-19 के सत्यापित मामले या संदिगध मामले पाए गए हैं। ऐसे क्षेत्रों की संख्या शुक्रवार को 141 हो गई।  कोच्चि से प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार तड़के एक पॉश इलाके में टहलने के लिए निकलने कम से कम 41 लोग कैमरे में कैद हो गये। उनमें 39 पुरूष एवं दो महिलाएं हैं। पुलिस ने कहा कि उन्हें जिले में लगायी गयी सीआरपीसी की धारा 144 का कथित रूप से उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया है । इस धारा के तहत चार से अधिक लोगों के एक स्थान पर एकत्र होने की मनाही है। पुलिस ने कहा कि उन्हें भादंसं एवं केरल सरकार द्वारा पिछले सप्ताह लाये गये महामारी रोग अध्यादेश, 2020 की संबंधित धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: