झारखंड में दो कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने के बाद जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला गंभीर है. डीसी ने निर्णय लिया है कि घर-घर जाकर कोरोना संक्रमित व्यक्ति खोजें जाएंगे और इस कार्य को शिक्षक और साहिया संयुक्त रूप से करेंगे.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कई उपाय किए जा रहे हैं. जिला के उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला ने इस मामले मे प्रतिदिन कई निर्णय ले रहा है. रांची और हजारीबाग में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और भी गंभीर हो गए हैं. उन्होंने अब घर घर जाकर कोरोना संक्रमित व्यक्ति खोजने का निर्णय लिया है और इस कार्य को शिक्षक और साहिया संयुक्त रूप से करेंगे. उपायुक्त ने जिले में कुल 20 टीमों का गठन किया है, प्रत्येक सर्विलांस टीम में तीन सदस्य को शामिल किया गया है. इसमें एक शिक्षक, एक साहिया और एक स्वास्थ्य विभाग के टकनीशियन शामिल होंगे और विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सर्वे करेगी. इसका नाम सर्वे कम सर्विलांस टीम होगा. यह टीम रोजाना जिला नियंत्रण कक्ष और उपायुक्त कार्यालय को प्रतिवेदन प्रेषित करेगी. टीम घर-घर जाकर डेट आज उठाएगी कि घर के परिवार के सदस्य किसी रोग से संक्रमित तो नहीं है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें