लोगों से घरों में रहने की अपील के साथ सामाजिक अलगाव के तहत जारी निर्देशों के पालन हेतु किया गया प्रेरित
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) पश्चिमी सिंहभूम जिला श्री अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक श्री इंद्रजीत माहथा के द्वारा जिले के मुख्यालय शहर चाईबासा शहर का भ्रमण करते हुए संपूर्ण तालाबंदी के दौरान जिले के विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया और दुकानों पर आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी करते हुए लोगों से सामाजिक अलगाव के तहत स्वास्थ्य विभाग के जारी दिशानिर्देश का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा शहर के बड़ी बाजार अंतर्गत गली-मोहल्ले में जा-जाकर लोगों को अपने घरों में रहने और अति आवश्यक होने के उपरांत ही घर से बाहर निकलने की अपील की गई। दोनों पदाधिकारियों के द्वारा आम जनों को आश्वस्त किया गया कि प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद है लेकिन कोरोना वायरस से जारी इस लड़ाई में आप सबों का सहयोग भी आवश्यक है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें