जमशेदपुर : उपायुक्त ने कोरोना तयारी का लिया जायजा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 अप्रैल 2020

जमशेदपुर : उपायुक्त ने कोरोना तयारी का लिया जायजा

उपायुक्त ने जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का लिया जायजा   
dc-visit-corona-camp
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) पोटका में मुख्यमंत्री दीदी किचेन तथा जमशेदपुर सदर एवं मुसाबनी प्रखंड में बने क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण  कोरोना वायरस(COVID-19) संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर की गई तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से आज उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला जिला भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होने पोटका प्रखंड के मेचुआ पंचायत अंतर्गत झरिया गांव के खाड़ियाकोचा सबर टोला में मुख्यमंत्री दीदी किचेन का निरीक्षण किया एवं ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी आवश्यकतों के विषय में जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त ने गांव के लोगों को लॉक डाउन का अनुपालन करते हुए घर से नहीं निकलने एवं एक दूसरे के बीच सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए हाथ को बार-बार साबुन/सैनिटाइजर से धोने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि लॉक डाउन के मद्देनजर प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां दुरुस्त कर ली गई है। भोजन की पर्याप्त व्यवस्था है। लोगों को मुख्यमंत्री दीदी चिकन में प्रतिदिन भरपेट खाना मिलेगा। घर-घर में 70 किलो खाद्यान्न भी दे दिया गया है, UCIL के माध्यम से खाद्य सामग्री भी सभी को दिया गया है।  स्वास्थ्य की भी जांच करायी जायेगी, गांव के लोग बस घर में रहें, अनावश्यक बाहर नहीं जायें। इस दौरान पोटका के बीडीओ कपिल कुमार, सीओ बालेश्वर राम, सीआई उपेंद्र कुमार, बीपीआरओ मनोज सिन्हा, राजस्व उपनिरीक्षण सुद्र प्रकाश रूद्र तथा उपस्थित थे।   उपायुक्त ने मुसाबनी के स्वासपुर स्थित कॉन्स्टेबल ट्रेनिंग सेंटर में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर तथा जमशेदपुर सदर प्रखंड अंतर्गत क्वारंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त द्वारा सभी क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया गया तथा प्रतिनियुक्त कर्मियों से क्वारंटाइन में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों से भी बातचीत कर उन्हें एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: