कोरोना संकट की इस घड़ी में जमशेदपुर के सासंद विधूत वरण महतो ने राज्य सरकार से मांग की है कि लाॅकडाउन को राज्य में कड़ाई से पालन करवाए जाए. उन्होंने इस मामले पर चिंता भी जाहिर की है और राज्य सरकार को कई सुझाव भी दिए.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : झारखंड में 13 कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद जमशेदपुर के सासंद विधुत वरण महतो ने राज्य सरकार से मांग की है कि लाॅकडाउन को राज्य में कड़ाई से पालन करवाए जाए. उन्होंने कहा कि झारखंड मे एक दिन मे नौ मामला आना निश्चय ही काफी गंभीर मामला और चिंता का विषय हैं. इसलिए राज्य सरकार को लाॅकडाउन को कड़ाई से पालन करवाना चाहिए. सांसद ने आगे कहा कि राज्य सरकार को उन इलाकों को पूरी तरह सील कर लाॅकडाउन कर देना चाहिए. वहां पर ना कोई जाए और ना ही कोई बाहर आए ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए. वहां के लोगों किसी तरह का परेशानी ना हो इसका भी ख्याल सरकार को रखना चाहिए. समय-समय पर खाद्यान्न सामग्री से लेकर हर जरूरतमंद चीज वैसे जगहों में सरकार को पहुंचाना चाहिए.उन्होंने लोगों से अपील कि है कि इस वक्त वे घरों से न निकलें, क्योंकि कोरोना वायरस के संक्र॔मण को रोकने का एक ही तरीका है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें