जमशेदपुर : लॉकडाउन में भी जारी है रेड क्रॉस का अभियान, 300 से ज्यादा लोगों के बीच बांटे खाद्यान सामग्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

जमशेदपुर : लॉकडाउन में भी जारी है रेड क्रॉस का अभियान, 300 से ज्यादा लोगों के बीच बांटे खाद्यान सामग्री

रेड क्रॉस सोसाइटी ने जमशेदपुर और सरायकेला के बीट स्थित ग्रामीण लोगों के बीच खाद्यान सामग्री बांटे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से किया जा रहा सेवा कार्य जारी रहेगा. इसके अलावा उन्होंने 8 अप्रैल को लोगों से रक्तदान करने की अपी ल भी की.
distribute-food-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : लॉकडाउन के 12वें दिन भी जिले के रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा किये जा रहे पीड़ित मानवता की सेवा का अभियान जारी रहा. रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा प्रत्येक दिन 300 पैकेट साप्ताहिक कच्चा खाद्यान्न वितरण का अभियान सुचारु रूप से चल रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिला से सटे सरायकेला-खरसवां के अंतिम छोर पर स्थित चाण्डिल अनुमंडल के डोबा गांव में सोनारी दोमुहानी पुल के माध्यम से पहुंचकर ग्रामवासियों के बीच रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम की टीम ने उनके घरों तक पहुंचकर उन्हें खाद्यान्न पहुंचाया रेडक्रॉस की टीम को देखकर ग्रामवासियों की आंखें भर आई, उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि वे ऐसे कोने में जहां किसी की नजर भी नहीं होगी. लेकिन रेड क्रॉस की टीम यहां भी पहुंची. वहीं बागबेड़ा के नया बस्ती, गणेश नगर, गांधीनगर, वायरलेस मैदान के पास स्थित बस्तियों में ऐसे जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें साप्ताहिक खाद्यान्न का पैकेट प्रदान किया गया. खाद्यान्न वितरण में रेड क्रॉस की टीम का नेतृत्व विशाल कुमार सिंह कर रहे थे, जिनके साथ अमित कुमार, सुशील सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, मनीष कुमार भी शामिल थे, बागबेड़ा पंचायत के मुखिया एवं उपमुखिया एवं वार्ड सदस्यों ने रेड क्रॉस की टीम को जरुरतमंदों तक पहुंचाने में मदद प्रदान की. रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा टाटा स्टील व इस्कोन की अन्न अमृता के सहयोग से चलाये जा रहे 68 खिचड़ी वितरण केन्द्र में रेड क्रॉस के सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. रेड क्रॉस द्वारा जिला प्रशासन एवं तकनीकी विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में सेनीटाईजर निर्माण का कार्य भी चल रहा है. जिसकी मॉनिटरिंग जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है, वहीं रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा रक्तदान अभियान का कार्य भी चल रहा है. जिस माध्यम से प्रत्येक दिन 20 से अधिक लोग आकर जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्तदान कर रहे हैं. इसी कड़ी में 8 अप्रैल को एक रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस भवन में ही किया गया है, ताकि ब्लड की कमी से जूझ रहे जरुरतमंदों को रक्त समय से उपलब्ध हो और उनका जीवन सुरक्षित हो सके. रक्तदाताओं से आग्रह किया कि वे अपनी ब्लड डोनर कार्ड और मोबाइल में भेजे गये संदेश (मैसेज) को सुरक्षित रखेंगे. ताकि जिम्मेवार पदाधिकारी द्वारा पूछने पर वे निवेदन पूर्वक अपने ब्लड डोनर कार्ड और मैसेज को दिखाकर रक्तदान के लिए ब्लड बैंक में पहुंचेंगे. दो पहिया या चार पहिया में पहुंचने पर जितने रक्तदाता हैं वे ही आयेंगे साथ में किसी को नहीं लाना है, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए यह आवश्यक है.

कोई टिप्पणी नहीं: