मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन को एक महीने से ज्यादा समय हो गया है। ऐसे में देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए मजदूरों को प्रदेश सरकारें लाने की दिशा में सक्रिय हो गई हैं। 03 मई के बाद देश के विभिन्न इलाकों से प्रवासी मजदूरों के बिहार पहुंचने की संभावना के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ० निलेश रामचन्द्र देवरे ने सभी अनुमंडल व प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देशित किया है, कि अनुमंडल व प्रखण्ड स्तर पर बने क्वारंटाइन सेंटर का अनुश्रवण करते हुए यह सुनिश्चित करा लें कि उक्त केंद्रों पर साफ- सफाई/शौचालय/ पेयजल एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था है कि नही। चूँकि प्रवासी मजदूर अधिक संख्या में मधुबनी जिला में वापस आ सकते है, उस हिसाब से आवश्यक तैयारी पूरी करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु बाहर से आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों/ लोगों का निबंधन करते हुए उनका सैंपल लेकर तथा उन्हें 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रखने के बाद ही होम क्वॉरेंटाइन में भेजा जाएगा।जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में आज जयनगर अनुमंडल व प्रखण्डों के वरीय प्रभारी अधिकारियों के द्वारा अनुमंडल व प्रखण्ड स्तर पर बने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया। शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पीएचईडी के कनीय अभियंताओं को निदेशित किया गया।
गुरुवार, 30 अप्रैल 2020
मधुबनी : क्वारंटाइन सेंटरों को दुरुस्त करने का डीएम ने दिया निर्देश
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें