श्रीनगर, 05 अप्रैल, जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सतर्क सुरक्षा बलों ने रविवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर पांच हथियारबंद आतंकवादियों को मार गिराया । इस दौरान तीन सैनिक भी शहीद हो गये हैं। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने यूनीवार्ता को बताया कि केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात सैनिकों ने पीओके से इस तरफ घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को देखा। उन्हें जब चुनौती देते हुए आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया तो आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे नियंत्रण रेखा के पास वन क्षेत्र में मुठभेड़ शुरू हो गयी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गये और तीन सैनिक शहीद हो गये। विषम मौसमी परिस्थितियों और उबड़-खाबड़ इलाका होने के बावजूद शहीद सैनिकों के शव निकाल लिए गए हैं। इस बीच अंतिम रिपोर्ट मिलने तक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा था।
सोमवार, 6 अप्रैल 2020
कश्मीर में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, पांच आतंकवादी ढेर, तीन सैनिक शहीद
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें