नई दिल्ली 05 अप्रैल, सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रयोगशालाओं में इस्तेमाल होने वाली जांच किट तथा निदान में इस्तेमाल होने वाले संबंधित उपकरण का निर्यात पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने रविवार को बताया कि विदेश व्यापार महानिदेशालय ने इस आशय की अधिसूचना कल देर रात जारी की। इसके तहत प्रयोगशालाओं में इस्तेमाल होने वाली किसी भी तरह की जांच किट और निदान में इस्तेमाल होने वाले उपकरण का निर्यात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने यह निर्णय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सिफारिश पर लिया है। सरकार के इस फैसले से कोरोना महामारी से निपटने में जांच किट और निदान से संबंधित उपकरणों की उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिलेगी। सूत्रों ने बताया कि सरकार बाजार में चिकित्सा उपकरण डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की ड्रेस - पीपीई किट तथा अन्य सहायक वस्तु की उपलब्धता बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने दावा किया कि बाजार में कोरोना से निपटने के चिकित्सा उपकरणों जैसे मास्क, सेनिटाइजर, दस्ताने तथा वेंटीलेटर की कोई कमी नहीं है।
सोमवार, 6 अप्रैल 2020
जांच किट का निर्यात पूरी तरह से प्रतिबंधित
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें