बिहार : बेतिया में बरेली धर्मप्रांत के फादर केविन डेविट का निधन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

बिहार : बेतिया में बरेली धर्मप्रांत के फादर केविन डेविट का निधन

फादर केविन डेविड जन्मस्थान बेतिया में आये थे। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण संपूर्ण लाॅकडाउन में फंस गये। जन्मस्थान में तो परिवार वालों से मिल सकें, पर ओएफएम कैप नामक धार्मिक परिवार वालों से नहीं मिल सकें......
father-david-passes-away-in-betiyah
बेतिया,09 मार्च। जब कोरोना काल की सच्चाई सामने आयी। कुछ दिनों के लिए बेतिया फादर केविन डेविड आए थे।शुगर लाॅ होने के कारण बीमार पड़े। परिवार वाले फादर को उठाकर हाॅस्पिटल ले जा रहे थे कि राह में ही फादर केविड डेविड दम तोड़ दिए। वे 52 साल के थे। बता दें कि बेतिया निवासी स्व.माइकल डेविड का पुत्र थे। तीन बहन और चार भाई है। बेतिया में स्थित संत जोसेफ स्कूल में एक बहन उषा विन्सेंट टीचर हैं। फादर अंकल के पथ चिन्हों पर चलकर उषा विन्सेंट की दो बेटिया होली काॅस सोसाइटी में चली गयीं। एक का सिस्टर सोनल और दूसरे का सिस्टर समृद्धि नाम है। बता दें कि फादर केविन बिहार में पढ-़लिखकर उत्तर प्रदेश में चले गये। वहां पर ज्ीम व्तकमत व िथ्तपंते डपदवत ब्ंचनबीपद ;व्त्ड बंचद्ध नामक धर्मसमाज में शामिल हो गए। एक पुरोहित के रूप में 19 साल कार्य किये। पटना सिटी पल्ली में एक पल्ली पुरोहित के रूप में दो बार सेवाकार्य किये। इस समय बरेली धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष इग्नासियुस डिसूजा के नेतृत्व में बरेली धर्मप्रांत में कार्यरत थे। यहां पर संत फ्रांसिस भवन है। बताते चले कि फादर केविन डेविड जन्मस्थान बेतिया में आये थे। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण संपूर्ण लाॅकडाउन में फंस गये। जन्मस्थान में तो परिवार वालों से मिल सकें, पर ओएफएम कैप नामक धार्मिक परिवार वालों से नहीं मिल सकें। जोसेफ प्रसाद पिंटों को बेहद अफसोस हुआ। ओएफएम कैप अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। कल शुक्रवार को सुबह 9 बजे बेतिया कब्रिस्तान में दफन कर दिया जायेगा। बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पीटर सेवास्टियन गोबियस ने बेतिजा के एसएसपी निताशा गुड़िया को खबर कर दी है कि फादर केविन डेविड का निधन हो गया है। तब एसएसपी निताशा गुड़िया ने लाॅकडाउन के आलोक में केवल कब्रिस्तान में परिवार के लोग शामिल हो सकते हैं। बेतिया पल्ली के पल्ली पुरोहित सुशील साह घर पर आकर पार्थिव शरीर पर आशीष और प्रार्थना करेंगे। लाॅकडाउन खत्म होने पर चर्च में मिस्सा कर दिया जाएगा।  जेम्स माइकल,सुनीता रफायल,अशोक बेनेडिक्ट जोन डिक्रूस, कविता प्रिया, हेलन बर्नड,रानी जोन, नूतन जेम्स,दिनेश सिंह, राजन क्लेमेंट साह आदि ने गहरी संवदेना व्यक्त करके श्रद्धांजलि दिए।

कोई टिप्पणी नहीं: