मात्र 24 घंटे में 30 लोगों के साथ फादर डोल्फि मथियस की मदद से 130 लोगो को मदद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 अप्रैल 2020

मात्र 24 घंटे में 30 लोगों के साथ फादर डोल्फि मथियस की मदद से 130 लोगो को मदद

मात्र 24 घंटे में 30 लोगों के साथ फादर  डोल्फि मथियस की  मदद से 130 लोगो को मदद पहुंचाने लायक राशि और समान संग्रह कर लिये। त्वरित कार्रवाई में 15 युवाओं के साथ सर्वश्री जूड गोम्स और रेजी सेक्सटस का योगदान उल्लेखनीय है। फिलवक्त प्रथम चरण मे 130 लोगों को मदद दिया जा रहा है। यूथ एनिमेटर थोमस पीटर ने हरेक लोगों को धन्यवाद दिया है..
father-help-130-people
चेलिडंगाल,08 मार्च। संत जोंस चर्च पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर डोल्फि मथियस के मन में ख्याल आया कि क्यों न महामारी कोरोना वायरस से बेदम होने वाले लोगों को मदद पहुंचाया जाये। तब उन्होंने आई.सी. वाई.एम. नामक यूथ संस्था के यूथ एनिमेटर को बुलाया। उन दोनों के बीच विचार मंथन करने के बाद  आई.सी. वाई.एम.की आपात बैठक बुलाई गयी। बता दें कि आसनसोल धर्मप्रांत में चेलिडंगाल है। यहां पर है संत जोंस चर्च पल्ली। इस पल्ली में आई.सी. वाई.एम. संचालित नामक यूथ संस्था संचालित है।इसकी बैठक बुलायी गयी। इस बैठक में अश्विन फेलिक्स, डोरोथी शेख, प्रतीक राय, डिम्पल लॉरेंस, जैकलीन शाह, जैस्मीन शाह,डोरोथी गोम्स,निशा गोम्स,अंकिता विंसेंट लाल,एलिज़बेथ कच्छप,ब्रैंडन गोम्स,फ्रेंकलिन एमानुएल,थोमस पीटर आदि उपस्थित रहे। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पर जमकर चर्चा की गयी। इसके मद्देनजर जारी 21 दिवसीय लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थिति पर विचार हुआ। 'रोज कुआं खोदना, रोज पानी पीना' कहावत को चरितार्थ करने वालों की सुधि लेने पर सहमति व्यक्त की गयी। दरअसल  पल्ली पुरोहित फादर  डोल्फि मथियस ने सुझाव दिया था और यूथ  एनिमेटर थोमस पीटर ने उक्त प्रस्ताव चंदा लेने को पारित कर दिया। बताते चले कि मात्र 24 घंटे में 30 लोगों के साथ फादर  डोल्फि मथियस की  मदद से 130 लोगो को मदद पहुंचाने लायक राशि और समान संग्रह कर लिये। त्वरित कार्रवाई में 15 युवाओं के साथ सर्वश्री जूड गोम्स और रेजी सेक्सटस का योगदान उल्लेखनीय है। फिलवक्त प्रथम चरण मे 130 लोगों को मदद दिया जा रहा है। यूथ एनिमेटर थोमस पीटर ने हरेक लोगों को धन्यवाद दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: