सरायकेला के कांड्रा थाना अंतर्गत पिंडरा बेड़ा गांव में अचानक भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. स्थानीय ग्रामीण और दमकल कर्मियों की तत्परता से जंगल में लगी आग पर काबू पाया गया नहीं तो जंगल से सटे कई गांव इसके चपेट में आ सकते थे.
सरायकेला (आर्यावर्त संवाददाता) जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत पेंड्राबेड़ा के जंगलों में तकरीबन 5 एकड़ वन भूमि आग की चपेट में आ गई. अचानक जंगल में लगी आग ने कुछ ही क्षण में विकराल रूप धारण किया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की नजर जंगल के आग पर पड़ी. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए फौरन स्थानीय कांड्रा थाना को सूचित किया. जिसके बाद कांड्रा पुलिस के द्वारा झारखंड अग्निशमन दल को आग लगी के घटना की सूचना दी गई और फौरन दमकल कर्मी पिंडरा बेड़ा के घने जंगलों के बीच पहुंच गए और ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. जंगल में सूखे पत्तों में अचानक आग लगने के कारण आग ने कुछ ही क्षण में विकराल रूप धारण कर लिया. वहीं तेज धूप होने के कारण भी आग फैलने में तनिक भी देर नहीं लगी. हलाकि सूखे पत्तों में आग किस तरह लगी यह किसी को जानकारी नहीं है, लेकिन सामूहिक प्रयास से ग्रामीणों ने इस विकराल आग पर काबू पा लिया, नहीं तो जंगल से सटे कई गांव इसके चपेट में आ सकते थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें