रायबरेली (आर्यावर्त संवाददाता) कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रशासन के साथ साथ कई समाज सेवी संगठन कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहें हैं । लॉकडाउन के दौरान मजबूर इंसान की हर तरह से सहयोग करने का प्रयास कर रहें हैं। देश पर आए इस संकट को हराने के लिए सरकार के कदम से कदम मिलाकर चल रहें हैं। कोरोना जैसी फैली त्रासदी से लॉकडाउन के चलते समाज सेवी गौरव मिश्रा, संदीप पांडे, आकाश सिंह, सुभाष मिश्रा, सतीश, सत्यम श्रीवास्तव, शिव जी दीक्षित और सौरभ मिश्रा ने शहर के विभिन्न इलाकों में जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया। जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए इन लोगों ने शहर के इंदिरा नगर, साकेतनगर कप्तान का पुरवा और मटिहा में अपनी टीम के साथ जाकर हर जरूरतमंद को भोजन बांटते हुए आश्वासन दिया कि हर कदम पर हम लोग साथ खड़े हैं। साथ ही साथ उनकी पूरी टीम ने कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया। इस बारे में गौरव मिश्रा का कहना है कि कोरोना को हराने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग सबसे उचित कदम है। लेकिन दिहाड़ी मजदूर को इससे थोड़ी समस्या आ रही है। जिसे देखते हुए हमारी टीम ने निर्णय लिया कि जो मजबूर और जरूरतमंद लोग हैं उनको भोजन मुहैया कराने का काम करेंगे। लॉकडाउन को सफल बनाकर कोरोना की चेन तोड़ने का काम करेंगे। हमारी टीम की यह सोच है कि कोई भी जरुरतमंद शहर में इस मुश्किल घड़ी में भूखा न सोए। देश में इस आपदा के समय में समाज के लिए भोजन देने के काम में जुटी उनकी टीम कोरोना फाइटर्स का काम कर रही है।
बुधवार, 1 अप्रैल 2020
जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आए समाजसेवी,भोजन का किया वितरण
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें