जमशेदपुर में पशु आहार सुविधा केंद्र खोली जा रही है. लॉकडाउन में पशुओं के आहार की कमी समस्या को देखते हुए प्रशासन की ओर से यह पहल की गई है. पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया है.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन में पशुओं की आहार की कमी को देखते हुए जमशेदपुर में पशु आहार सुविधा केंद्र खोली जा रही है. पूर्वी सिंहभूम जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर बनाई गई टीम की ओर से जहां ज्यादा पशु पालक है, वहां उचित मूल्य पर पशुओं के आहार को उपलब्ध कराने के लिए पशु आहार सुविधा केंद्र खोले जा रहे हैं. लॉकडाउन में पशुओं के आहार की कमी समस्या बन गयी है. इसके लिए प्रशासन की ओर से पहल की गई है. पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया है. टीम में जिला कृषि विभाग, जिला पशुपालन विभाग, जिला गव्य विभाग और कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव शामिल हैं. टीम की ओर से जिला में जहां ज्यादा संख्या में पशुपालक हैं. वहां पशु आहार सुविधा केंद्र खोला जा रहा है, जिससे पशुओं के आहार की कालाबाजारी ना हो सके. जिसके तहत प्रथम चरण में परसुडीह स्थित मंडी में दो पशु आहार सुविधा केंद्र की शुरुआत की गई है. जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी ने बताया है कि उपायुक्त के निर्देश पर बनाई गई टीम की ओर से पशु आहार सुविधा केंद्र खोला जा रहा है. उन्होंने बताया कि पशुपालक को उचित मूल्य पर पशु आहार मिलेगा, जहां ज्यादा संख्या में पशु पालक हैं, वहां पशु आहार सुविधा केंद्र खोले जा रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें