जमशेदपुरः लॉकडाउन में सील किए गए गोदामों को प्रशासन ने सशर्त खोला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 अप्रैल 2020

जमशेदपुरः लॉकडाउन में सील किए गए गोदामों को प्रशासन ने सशर्त खोला

  • लिखित माफीनामा के बाद प्रशासन ने दी राहत

जमशेदपुर में लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में 4 गोदामों को प्रशासन ने लिखित माफीनामा के बाद पुनः खोलने की अनुमति दी है.
godown-open-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता)  कोरोना के चलते राज्य में लॉकडाउन लागू है. साथ ही सभी को इस अवधि में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है. जमशेदपुर के साकची सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा था. इस मामले में प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए एक गोदाम को सील कर दिया था. अब सील किये गए गोदाम को एसडीओ ने खोलने का ऑर्डर दे दिया है. कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन किये जाने के बाद सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देश और सोशल डिस्टेंस का पालन नही करने के मामले में जिला प्रशासन द्वारा साकची सब्जी मंडी के 4 गोदाम को 4 अप्रैल को सील का दिया गया था. सभी गोदाम में आलू प्याज और अन्य सामान था. इधर सील किये गए गोदाम के मालिकों द्वारा एसडीओ को लिखित माफीनामा दिया गया जिसमे यह बताया गया कि कच्चा माल होने के कारण नष्ट होने पर भारी नुकसान होगा. गोदाम मालिकों द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने के बाद एसडीओ धालभूम ने सील किये गए चारों गोदाम की सील खोलने के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव को निर्देश दिया है. एसडीओ द्वारा जारी निर्देश पत्र में लिखा गया है कि गोदाम खुलने के बाद सोशल डिस्टेंस का पालन करने और सरकार जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देश का उल्लंघन ना हो, यह सुनिश्चित करेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं: