- कहा- बाहर से आनेवाले लोगों का नहीं होगा होम क्वॉरेंटाइन
पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने एक नई गाइडलाइन जारी की है. इसमें उन्होंने कहा कि शहर में बाहर से आनेवाले लोगों के लिए साफ कर दिया है कि उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में नहीं रहना होगा. अब उन्हें जमशेदपुर जिला प्रशासन की तरफ से बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन रहना होगा. उसके बाद उन्हें घर जाने दिया जाएगा.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में जिला प्रशासन किसी भी प्रकार का रिस्क लेने को तैयार नहीं है. जिला प्रशासन ने शहर में बाहर से आनेवाले लोगों के लिए साफ कर दिया है कि उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में नहीं रहना होगा. अब उन्हें जमशेदपुर जिला प्रशासन की तरफ से बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन रहना होगा. उसके बाद उन्हें घर जाने दिया जाएगा. इस संबंध में जिला के उपायुक्त रविशकंर शुक्ला ने दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया गया है और इसका पालन करने के जिले के सभी पदाधिकारी को कहा गया है. इस सबंध मे जमशेदपुर के अपर उपायुक्त सौरभ कुमार सिन्हा ने बताया कि क्वॉरेंटाइन के मामले में जिला प्रशासन ने कड़ा फैसला लिया है. अब शहर आनेवाले सभी लोगों को घरों में रहकर क्वॉरेंटाइन नहीं करना होगा. उन्हें जिला प्रशासन के द्वारा बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहना होगा. मालूम हो कि जिला प्रशासन ने जिला मे करीब क्वारंटाइन के लिए दो हजार से ज्यादा बेड की व्यवस्था की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें