कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की है. जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवा के लिए भी 24 घंटे का हेल्पलाइन शुरू किया है. इसके लिए बकायदा जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने 21 दिनों तक का लॉकडाउन में बाहर कम से कम लोग निकले. इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की है. जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के पहल पर जिला प्रशासन ने घर-घर तक खाद्यान्न सामग्री से लेकर सब्जी तक भेजने की व्यवस्था की है. वहीं अब जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवा के लिए भी 24 घंटे का हेल्पलाइन शुरू किया है. इसके लिए बकायदा जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 0657- 2297001 जारी किया है. इसके तहत स्वास्थ संबंधी सलाह या परामर्श लिया जा सकता है. जिला प्रशासन ने इसमें अलग अलग 12 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम का एक पैनल भी तैयार किया है और उन डॉक्टरों का नाम जिला प्रशासन ने सार्वजनिक रूप से जारी भी किया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें