बिहार : मदद को हाथ बढ़ाये और कोरोना को हरायें- मेरी आडलीन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

बिहार : मदद को हाथ बढ़ाये और कोरोना को हरायें- मेरी आडलीन

help-people-marry-adlin
चनपटिया,03 मार्च (आर्यावर्त संवाददाता) । संपूर्ण लॉकडाउन का दसवां दिन है। पश्चिम चम्पारण जिले के चनपटिया में क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। दिल्ली से लक्ष्मण रेखा तोड़कर पैदल चलकर आने वालों को घर जाने के पूर्व 14 दिनों का आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है देश-प्रदेश-विदेश और घर के लोगों को जीवन बचाने के लिए। राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग की शिक्षिका -सह-समाजसेवी सुश्री मेरी आडलीन ने बताया कि  प्राथमिक विद्यालय मिस्कार टोला, चनपटिया में क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। सेंटर में ठहराए गए लोगों को मेरे द्वारा भोजन एवं आवश्यकतानुसार सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। मेरी आडलीन ने बताया कि इस क्वारंटीन सेंटर पर कुल बारह लोग ठहरे है, जो चनपटिया प्रखंड के है, ये सभी दिल्ली में कमाते थे। इसमें कुछ लोग पैदल चलकर, कुछ ट्रक आदि सवारी पकड़कर अपने घर लौटे है। अभी इन्हें 14 दिनों के लिए यहाँ रखा गया है। उन्होंने कहा कि मैं खुद और मेरे परिवार के लोग मिलकर इन बारह लोगों के लिये खाना बगैरह की व्यवस्था करवाने का प्रयास किया जाता है। जो दस दिनों से जारी है और आगे भी जारी रहेगाा ताकि कोई भूखे नहीं रह पाए। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार जी के प्रेरणा से कर रहे हैं। मेरी आडलीन ने कहा कि मुझे जब भी पता चलता है कि किसी जरूरतमंद को खाद्य सामग्री या अन्य किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता है, तो मैं कोशिश करती हूं कि हर संभव उन तक मदद के लिए पहुँच जाऊं। इस क्रम में लगातार वह जरूरतमंदों की मदद कर रही है। अभी वह रिक्शा चालकों और मजदूर लोगों को खाद्य सामग्री और कुछ आर्थिक मदद पहुँचा रही है, क्योकि लॉकडाउन के कारण ये लोग बेरोजगार बैठे है। इनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है, जिसके कारण परिवार का भरण पोषण करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुश्री आडलीन ने कहा कि आज कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में त्राहिमाम है। वहीं कई जगह लॉकडाउन के कारण कई गरीब, मजदूर काम के बिना आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे है। ऐसी विपदा की घड़ी में हरेक सक्षम व्यक्ति को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करने की आवश्यकता है। आम जनता को ग्रामीणों को जागरूक करते हुए मैं लोगों से अपील भी करती हूँ कि प्रत्येक व्यक्ति सरकार और प्रशासन के नियमों का पालन करें। साथ ही लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें। ऐसा करके ही हम सब कोरोना को हरा पाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: