चनपटिया,03 मार्च (आर्यावर्त संवाददाता) । संपूर्ण लॉकडाउन का दसवां दिन है। पश्चिम चम्पारण जिले के चनपटिया में क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। दिल्ली से लक्ष्मण रेखा तोड़कर पैदल चलकर आने वालों को घर जाने के पूर्व 14 दिनों का आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है देश-प्रदेश-विदेश और घर के लोगों को जीवन बचाने के लिए। राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग की शिक्षिका -सह-समाजसेवी सुश्री मेरी आडलीन ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मिस्कार टोला, चनपटिया में क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। सेंटर में ठहराए गए लोगों को मेरे द्वारा भोजन एवं आवश्यकतानुसार सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। मेरी आडलीन ने बताया कि इस क्वारंटीन सेंटर पर कुल बारह लोग ठहरे है, जो चनपटिया प्रखंड के है, ये सभी दिल्ली में कमाते थे। इसमें कुछ लोग पैदल चलकर, कुछ ट्रक आदि सवारी पकड़कर अपने घर लौटे है। अभी इन्हें 14 दिनों के लिए यहाँ रखा गया है। उन्होंने कहा कि मैं खुद और मेरे परिवार के लोग मिलकर इन बारह लोगों के लिये खाना बगैरह की व्यवस्था करवाने का प्रयास किया जाता है। जो दस दिनों से जारी है और आगे भी जारी रहेगाा ताकि कोई भूखे नहीं रह पाए। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार जी के प्रेरणा से कर रहे हैं। मेरी आडलीन ने कहा कि मुझे जब भी पता चलता है कि किसी जरूरतमंद को खाद्य सामग्री या अन्य किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता है, तो मैं कोशिश करती हूं कि हर संभव उन तक मदद के लिए पहुँच जाऊं। इस क्रम में लगातार वह जरूरतमंदों की मदद कर रही है। अभी वह रिक्शा चालकों और मजदूर लोगों को खाद्य सामग्री और कुछ आर्थिक मदद पहुँचा रही है, क्योकि लॉकडाउन के कारण ये लोग बेरोजगार बैठे है। इनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है, जिसके कारण परिवार का भरण पोषण करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुश्री आडलीन ने कहा कि आज कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में त्राहिमाम है। वहीं कई जगह लॉकडाउन के कारण कई गरीब, मजदूर काम के बिना आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे है। ऐसी विपदा की घड़ी में हरेक सक्षम व्यक्ति को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करने की आवश्यकता है। आम जनता को ग्रामीणों को जागरूक करते हुए मैं लोगों से अपील भी करती हूँ कि प्रत्येक व्यक्ति सरकार और प्रशासन के नियमों का पालन करें। साथ ही लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें। ऐसा करके ही हम सब कोरोना को हरा पाएंगे।
शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020
बिहार : मदद को हाथ बढ़ाये और कोरोना को हरायें- मेरी आडलीन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें