सरायकेला : सदर अस्पताल आइसोलेशन वार्ड का उपायुक्त ने किया निरिक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

सरायकेला : सदर अस्पताल आइसोलेशन वार्ड का उपायुक्त ने किया निरिक्षण

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए उपायुक्त ने सरायकेला के आइसोलेशन वार्ड केंद्र का निरीक्षण किया. इसके साथ ही स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय सुविधाओं का जायजा लिया.
inspact-hospital
सरायकेला (आर्यावर्त संवाददाता)  वैश्विक महामारी घोषित कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव एवं रोकथाम के मद्देनजर देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सरायकेला उपायुक्त ए दोड्डे, अनुमंडल पदाधिकारी बसारत कयूम ने सदर अस्पताल सरायकेला स्थित आइसोलेशन वार्ड केंद्र का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय सुविधाओं का जायजा लिया. उपायुक्त ने क्वॉरेंटाइन केंद्र मे उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं, चिकित्सीय उपकरणों की उपलब्धता एवं क्वॉरेंटाइन केंद्र मे रोजाना निःसंक्रामक तत्वों का इस्तेमाल कर साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. क्वॉरेंटाइन केंद्र में उपायुक्त ने केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं यथा भोजन, जलपान, पेयजल, दवा और साफ-साफाई की सामग्रियों की आपूर्ति पर जानकारी ली. उपायुक्त ने अस्पताल के आइसोलेशन केंद्र में उपलब्ध चिकित्सीय उपकरण, संसाधन, दवा का स्टॉक, चिकित्सा कर्मी और पारा मेडिकल कर्मी की एम्बुलेंस व ड्राइवर कर्मी की उपस्थिति एवं रोस्टर ड्यूटी के संबंध में भी जानकारी ली. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्यकर्मियों को केंद्र में साफ-साफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. इसके साथ ही शौचालय मे साफ सफाई हेतु विशेष निदेश दिया. केंद्र में आवश्यक सुविधाएं बनाए रखने का निर्देश दिया. [3:42 PM, 4/8/2020] +91 93346 12826: निरीक्षण के दौरान उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला बसारत कयूम, सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार, डॉ जुझार मांझी, डॉ परमेश्वर लाल और अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: