- वरिष्ठ नागरिकों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कोविड-19 के खिलाफ देश लागातार जंग लड़ रहा है. लॉकडाउन के दौरान लोगों को कई तरहों की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : कोरोना वायरस के सक्र॔मण को लेकर सरकार की तरफ से 21 दिनों का लाॅकडाउन की घोषणा की है. इस लाॅकडाउन मे घरों से लोग कम से कम निकले इसको लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है. इसके लिए कई अलग-अलग तरह के हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं इसी कड़ी मे जिले के उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला के निर्देश में वरिष्ठ नागरिकों की आवश्यकता सामग्री, आपूर्ति/अन्य सहयोग हेतु हर जोन कहे हिसाब से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इसके लिए नो जोन में बांटा गया है. इस नंबर पर कोई भी वरिष्ठ नागरिक जिन्हें किसी प्रकार की आवश्यकता हो वो सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक कॉल कर सकते हैं.
जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
1. मानगो- 7209737779/9234764410
2. कदमा- 8083607011
3. सोनारी- 8825371807
4. साकची, गोलमुरी-8340491257
5.बिष्टूपूर,जूगसलाई- 8092180674
6.बर्मामाईस,टेल्को, गुड़ांबांधा-7004420085/8083007577
7.परसूडीह, बागबेड़ा- 8409504302
8.सुदंरनगर- 7870859756
9 सिदगोड़ा, बारीडीह, एग्रिको-9304740528
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें