मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) एक तरफ़ सरकार जहां कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ़ अपराधी अपने मसूबे को अंजाम देने में लगे हुए है। जिले के खुटौना में अपराधियों ने जेडीयू किसान प्रखण्ड अध्यक्ष की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक कर भाग निकले। घटना खुटौना थाना क्षेत्र के घुसकीपट्टी गांव के पास की है। जहां बाइक सवार अपराधियों ने घरमोहना गांव निवासी रामरतन कुशवाहा की हत्या कर उनके शव को ठिकाने लगा रहे थे तभी कुछ ग्रामीणों ने देख लिया और शोर मचाने लगे और उन्हें पकड़ने के लिए दौड़े लोगों की भीड़ देख अपराधी शव को वहीं छोड़ भाग निकले। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया पर अपराधी बाइक छोड़ वहाँ से भाग निकले पुलिस उन्हें पकड़ नहीं सकी। घरमोहना गांव निवासी रामरतन कुशवाहा खुटौना प्रखण्ड के जेडीयू किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष थे। पुलिस ने बुलेट बाइक बरामद कर हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या से इलाके में दहशत है। लोगों की मानें तो इस इलाके में हाल के दिनों में कई वारदात को अंजाम दिया जा चुका है।
गुरुवार, 30 अप्रैल 2020
मधुबनी : जेडीयू नेता की हत्या, लाश ठिकाने लगाते समय हुआ ख़ुलासा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें