एक सलाम इनको भी .... कोरोना वायरस के जानलेवा खतरे के बीच रोटरी क्लब ‘मेन’ के एंबुलेंस चालक अषरफ मंसूरी दाहोद और बड़ौदा से झाबुआ के जरूरतमंदों को दवाईयां लाकर प्रदान कर रहे
यदि आपको भी दवाईयां मंगवाना हो तो इनसे संपर्क करे
झाबुआ। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी महामारी से इन दिनों पूरा विष्व जूझ रहा है। भारत देष में भी इस बिमारी ने पैस पसारते हुए देष के प्रधानमंत्री के आदेष पर संपूर्ण देष में 21 दिनों का लाॅकडाउन किया गया है, इस लाॅक डाउन के बीच देष के सभी राज्यों की सीमाएं पूरी तरह से सील कर दी गई है। एक राज्य के लोगों का दूसरे राज्य में प्रवेष पर पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। सभी राज्यों की सरकारे और प्रषासन पूरी तरह से सख्ती से लोगों को लाॅक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों से बाहर नहीं निकलने दे रहा है। चूंकि झाबुआ जिला गुजरात से सटा होने से झाबुआ जिले में करीब 75 प्रतिषत से अधिक लोग स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से गंभीर बिमारी होने पर तुरंत उपचार के लिए गुजरात के दाहोद, बड़ौदा, अहमदाबाद शहर जाते है, चूंकि यहां रोगियों द्वारा उपचार करवाने पर उन्हें तत्काल स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होता है। देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देष पर संपूर्ण भारत में 21 दिनों का लाॅक डाउन लगा हुआ है। ऐसे में मप्र से गुजरात की सीमा एवं गुजरात से मप्र की सीमा में प्रवेष पर पुलिस ने पूर्णतः प्रतिबंध किया है। इसके साथ ही देष के प्रधानमंत्री श्री मोदी की लोगों द्वारा कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु अपने घरों से नहीं निकलने की अपील के बीच लाॅक डाउन का गुजरात में सरकार द्वारा कड़ाई से पालन करने से झाबुआ जिले के लोगों का गुजरात के इन शहरों में जाकर अस्पतालों और मेडिकलों से दवाई लाना पूरी तरह से असंभव हो गया है।
जरूरतमंदों को निःषुल्क लाकर दे रहे गोली-दवाईयां
इसी बीच झाबुआ की जनता को, शहर के जिन जरूरतमंद लोगांे को गुजरात के दाहौद, बड़ौदा में चिकित्सालयों एवं मेडिकल से गोली-दवाईयां की प्रति सप्ताह, पखवाड़े या महीने में एक बार जरूरत पड़ती हैै, उन्हें लाॅकडाउन के बीच इन चिकित्सालयों एवं मेडिकल दुकानों से गोली-दवाईयां लाकर देने का कार्य रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के एंबुलेंस चालक अषरफ मंसूरी कर रहे है। साथी हाथ बढ़ाना .... की तर्ज पर श्री मंसूरी शहर के ऐसे लोगों के फोन आने पर वह जब जिला चिकित्सालय झाबुआ से गुजरात के लिए रेफर करने वाले मरीजों या गुजरात से झाबुआ के भर्ती मरीजों को लाने के लिए दाहौद या बड़ौदा जाते है, तो वहां से ऐसे लोगों की गोली-दवाईयां लाने का कार्य भी निःषुल्क रूप से कर रहे है। केवल गोली-दवाईयों का जो पैसा अस्पताल और मेडिकल दुकानों पर लिया जा रहा है, वह ले रहे है, लाने की सेवाएं निःषुल्क रूप से प्रदान कर रहे है।
अब तक बड़ौदा और दाहोद से 6 जरूरतमंदों को दवाईयां लाकर प्रदान की
अषरफ मंसूरी ने बताया कि 1 मार्च, बुधवार को वे झाबुआ से बड़ौदा (गुजरात) में भर्ती एक बच्ची को धीरज अस्पताल से छुट्टी मिलने पर उसे बड़ौदा से एंबुलेंस से झाबुआ लाने के लिए निकले। बच्ची को लेने के लिए लड़की के पिता के साथ एंबुलेंस लेकर श्री मंसूरी बड़ौदा गए। जहां उन्होनें अपनी यह रूटिन की सेवा देने के साथ इस बीच शहर के अन्य जरूरतमंदों को निःस्वार्थ सेवाएं देते हुए उन्होंने झाबुआ के करीब 5 लोगों की बड़ौदा में अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर मेडिकल दुकानों से यह गोली-दवाईयां लेकर बाद झाबुआ आकर जरूरतमंदों को प्रदान की। इससे पूर्व झाबुआ से दाहोद एक पेषेंट ले जाने के दौरान भी झाबुआ एक के व्यक्ति की दाहोद के मेडिकल से गोली-दवाई लाने का काम श्री मंसूरी ने किया। वह केवल गोली-दवाईयों की लिस्ट और पैसा ले रहे है। अत्यधिक रिस्क और जान के खतरे के बीच उन्हें लाने की व्यवस्था निःषुल्क कर रहे है।
जरूरतमंद करे उनके मोबाईल नंबर पर संपर्क
श्री मंसूरी ने बताया कि 21 दिवसीय लाॅक डाउन के दौरान आगामी दिनों में भी जो व्यक्ति गुजरात के दाहोद, बड़ौदा से गोली-दवाईयां मंगवाना चाहता है, तो वह उन्हें मोबाईल नंबर 94251-02604 पर फोन पर गोली-दवाईयों की लिस्ट और पैसे दे सकता है, जब भी वह गुजरात सें पेंषेंट लाने एवं ले जाने के लिए जाएंगे, तो वह यह सेवा निःषुल्क रूप से प्रदान करेंगे।
’पिटोल बॉर्डर पर आज फिर हुई दोनों जिलों के उच्च अधिकारियों की मीटिंग’
पिटोल । करोना वायरस की महामारी को लेकर संपूर्ण देश के लॉक डाउन दसवें दिन पिटोल बॉर्डर पर झाबुआ जिले एवं दाहोद जिले के उच्च अधिकारियों की मीटिंग हुई जिसमें झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाहा ओर पुलिस कप्तान विनीत जैन दाहोद के पुलिस कप्तान हितेश जोइसर और झाबुआ पुलिस उपकप्तान विजय डावर ने अंतर राज्य सीमा की स्थिति की समीक्षा की गई और दोनों राज्यों की सीमाएं प्रभावी रूप से सील करने के लिए प्रभावी रूप से सील किए जाने की कार्य योजना पर चर्चा की जो मजदूर जो अब रोड की वजह ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर वापस रोड पर आ रहे हैं उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ले जाया जाएगा तथा उनकी समुचित व्यवस्था के साथ पूर्ण रूप से सुरक्षित रखा जाए जिससे इस महामारी को ज्यादा संक्रमण ना हो इस मीटिंग में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने के लिए श्री त्रिपाठी डीएसपी आजाक निरीक्षक दिनेश शर्मा निरीक्षक के एल दांगी साथ समस्त बॉर्डर पर लगे हुए पुलिसकर्मी स्वास्थ्य कर्मी पुलिसउप कप्तान विजय डावर की निगरानी में सतत ड्यूटी कर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं गुजरात एवं मध्य प्रदेश के हाईवे से लगे हुए क्षेत्र के आसपास के प्रधानमंत्री सड़क योजनाओं की सभी रूटों पर पुलिस की सतत एवं सघन ड्यूटी लगाई गई है जैसे खं गेला लीमडावरा पाटिया उच्च वाणी या वहीं दूसरी तरफ नवापुरा लिमडी रेता लुजा कुंदनपुर रोड पर पुलिस पॉइंट बने हुए है जिसमें बने हुए मोटरसाइकिल एवं प्राइवेट वाहनों पर रोककर कार्यवाही की जा रही है
’राम नवमी के अवसर पर दोपहर 12 बजे हुए आरती’
रू पिटोल राधा कृष्ण मंदिर पर आज राम नवमी के अवसर पर लॉक डाउन के चलते भगवान राम के जन्मोत्सव पर कुछ लोगों द्वारा दोपहर 12 बजे भगवान राम की आरती सरकार के नियमों अनुसार सामाजिक दूरी के हिसाब से कर प्रसाद वितरण किया गया
थांदला नगर परिषद ने बाँटे हॉस्पिटल में कोरोना किट
थांदला। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से जहाँ विश्व के अधिकांश देश जूझ रहे है वही भारत मे भी इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है। नगर परिषद थांदला विगत एक पखवाड़े से निरन्तर नगर के सभी वार्ड की गलियों में सफाई करवाते हुए समाजसेवी लोगों की मदद से सेनेटाइजेशन दवाओं का निरन्तर छिड़काव भी किया जा रहा है। इस दौरान नगर की सभी नालियों की सफाई भी की जा रही है। थांदला नगर परिषद ने नगर के सभी विभागों की सफाई कर वहाँ भी सेनेटाइजेशन का छिड़काव किया जा रहा है। थांदला नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल, समाजसेवी विश्वास सोनी, सीएमओ अशोक चैहान ने स्वास्थ्य सेवाओं में हमेशा सजग रहने वाले डॉक्टर्स व नर्सेस के पास कोरोना एंटी मास्क एन-95 व दस्ताने नही होने से उन्हें उक्त सामग्री उपलब्ध करवाते हुए अस्पताल के सभी डॉक्टर्स व नर्सेस को एन -95 मास्क व डिस्पोजल दस्ताने बाँटे। उन्होंने सभी डॉक्टर्स को सेनेटाइज बॉटल भी दी। नगर परिषद के कोरोना वायरस के समय पूरे नगर में लॉक डाउन के समय ग्राउंड लेवल पर जान जोखिम में रखकर कार्य करने वाले स्वास्थ्य निरीक्षक गौरांकसिंह राठौर, सुपरवाइजर यशदीप अरोड़ा, इंजीनियर पप्पू बारिया, दरोगा टीटीया देवदा, गौरव सिसोदिया, रमेश बैरागी, रादू निनामा, शब्बीर बोहरा, अमित भुरजी, फायर पायलेट मेहबूब आदि के ऊर्जावान कार्यों की चारों तरफ सराहना की जा रही है।
अंचल में धूम धाम से मनाई राम नवमी - बड़े रामजी से लाइव प्रसारण से घर पर ही की रामभक्तों ने आरती
थांदला। हिन्दू संस्कृति में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम को आदर्श के रूप में स्वीकार किया गया है। वाल्मीकि रामायण के अनुसार त्रेतायुग में चैत्र माह के शुक्लपक्ष की नवमी तिथि को दोपहर में श्रीराम का जन्म हुआ था। हिंदू कैलेंडर के अनुसार 2 अप्रैल, गुरुवार को भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता के साथ ही भगवान हनुमान की भी पूजा की गई। वैश्विक महामारी के चलते लॉक डाउन का पालन करते हुए मन्दिर के चुनिंदा भक्तों के साथ बड़े रामजी मंदिर पर दोपहर 12 बजे मन्दिर के पुजारी रोहित बैरागी द्वारा महा आरती की गई जिसे कल्पना स्टूडियो द्वारा नगर के सभी राम भक्तों के लिये लाइव प्रसारित की गई जिससे सभी रामभक्तों ने अपने अपने घरों से ही भगवान की आरती करते हुए विश्व कल्याण की भावना के साथ कोरोना महामारी से मुक्त बने यह कामना भी की। हिन्दू संस्कृति में श्रीराम को भगवान विष्णु का सातवां अवतार माना गया हैं। ये बात रामायण के साथ ही लिंग, नारद और ब्रह्मपुराण में भी बताई गई है। रामनवमी के दिन ही चैत्र नवरात्र की समाप्ति भी हो जाती है। यही कारण है कि इस दिन श्रीराम के साथ-साथ मां दुर्गा की भी पूजा की जाती है।
चैत्र नवरात्र की समाप्ति का दिन स्थानीय देवीगढ़ पर भी स्वयं भू माताजी की आरती की गई
चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन लघु पावागढ़ के रूप में प्रसिद्ध देवीगढ़ पर स्वयं भू से प्रकट माताजी की आरती मन्दिर पुजारी द्वारा की गई। प्रतिवर्ष यहाँ माताजी के नवरात्रि में मेला लगता है लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण मन्दिर बन्द रहा लेकिन कुछ एक माताजी के भक्तों का आवागमन चलता रहा। नौ दिन के चैत्र नवरात्रि उत्सव का अंतिम दिन राम नवमी है, इस पर्व को लोग भगवान राम के जन्म व आद्यशक्ति की पूजा की दोहरी खुशी के रूप में मनाते हैं। इस दिन भक्त रामायण व आद्यशक्ति के विभिन्न रूपों का पाठ भी करते हैं। इस दिन को लेकर ऐसा माना जाता है कि बिना किसी मुहूर्त के सभी प्रकार के मांगलिक कार्य इस दिन संपन्न किए जा सकते हैं व भगवान श्रीराम व आद्यशक्ति सर्व विघ्न विनाशक बन पारिवारिक सुख शांति और समृद्धि प्रदान करते है।
इन देवालयों में भी हुआ आकर्षक श्रंगार व मन्दिर पुजारी ने उतारी आरती
अंचल के विभिन्न प्राचीन मंदिरों श्रीपट्टाभिराम मंदिर, नर नारायण मंदिर, बिहारी मंदिर, सांवरिया सेठ मंदिर, चार भुजनाथ मंदिर, तेजाजी मंदिर हनुमान अष्ट मंदिर बावड़ी , रणछोड़राय मंदिर परवलिया, शंकर मंदिर काकनवानी, श्री राम मंदिर खवासा सहित विभिन्न देवालय मैं शंख नाद करते हुए घण्टी घड़ियाल बजाते हुए शासन निर्देशों का पालन करते हुए मन्दिर पुजारी द्वारा आरती उतारी गई इस तरह संपूर्ण अंचल में श्री राम जन्मोत्सव रामनवमी धूमधाम से मनाई गई।
राम नवमी पर शहर के श्री राम मंदिरों में सजे भगवान के दरबार, लाॅक डाउन के कारण सोष्यल मीडिया पर ही राम भक्तों ने एक-दूसरे को दी शुभकामनाएं
मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम से कोरोना वायरस से देष को निजात दिलाने के लिए मंदिरों में की गई प्रार्थना
झाबुआ। चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन 2 अप्रेल, गुरूवार को शहर में राम नवमी पर्व मनाया गया। इस दिन शहर के सभी श्री राम-हनुमान मंदिरों में प्रातःकाल भगवान की जन्मोत्सव आरती हुई। साथ ही मंदिर के पूजारियों एवं सेवकों द्वारा भगवान का सुंदर श्रृंगार भी किया गा। संपूर्ण लाॅक डाउन के दौरान लोगों द्वारा घरों से बाहर नहीं निकलने से राम भक्तों ने सोष्यल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे को राम नवमी पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की। घरों पर ही रहकर लोगों ने मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम से विपदा की इस घड़ी में कोरोना वायरस से देष को निजात दिलाने के लिए प्रार्थना भी की। शहर के राजवाड़ा स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर पर प्रातःकाल भगवान की जन्मोत्सव आरती हुई। यहां भगवान का राम दरबार सजा हुआ है, जिसमें श्री रामजी, माता सीताजी, लक्ष्मणजी, हनुमानजी, भरत, शत्रुघ्नजी की प्राचीनतम प्रतिमा विराजमान होने के साथ ही श्री गणेषजी की प्रतिमा भी विराजित है। प्रातःकाल राम दरबार का सुंदर श्रृंगार भी मंदिर के सेवक द्वारा किया गया, चूंकि राजवाड़ा का यह मंदिर अति प्राचीनतम होकर एवं श्रद्धालुओं की अटूट आस्था एवं श्रद्धा होने से संपूर्ण लाॅकडाउन के बीच भी दिनभर में एक-एक, दो-दो की संख्या में यहां भक्तों ने सुरक्षा के साथ आकर भगवान के दर्षन लाभ लिए। जिसे देखते हुए मंदिर के पट भी श्री राम सेवा समिति की ओर से खुले रखे गए।
प्रभु श्री राम का जीवन आदर्षों और मर्यादाओं से परिपूर्ण
इसी प्रकार शहर के राधा-कृष्ण मार्ग स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर (राधा-कृष्ण सरकार) में श्री राम जन्मोत्सव मनाया गया। मंदिर के महंत मनीष बैरागी एवं अजय बैरागी द्वारा प्रातःकाल जन्मोत्सव आरती पश्चात् रामनवमी की सभी झाबुआवासियों को शुभकामनाएं देते हुए संदेष दिया गया कि प्रभु श्री राम का जीवन हमे सदैव उत्तम आदर्षों ओैर उच्च नैतिक मूल्यों को बनाए रखने की प्रेरणा देता है। साथ ही लाॅक डाउन के नियमांें का पालन करते हुए मंदिर के कपाट बंद रखे गए। श्रद्धालुओं को अपने घरों पर ही रहकर स्वस्थ रहने हेतु आव्हान किया गया। इस अवसर पर वार्ड क्र. 6 के युवा पार्षद अजय सोनी, हार्दिक बैरागी, ओजस्व बैरागी आदि भी उपस्थित थे। इसके साथ ही शहर के काॅलेज मार्ग पर प्राचीन जगदीष मंदिर में स्थित श्री राम मंदिर सहित अन्य राम-हनुमान मंदिरों मे भीं प्रातःकाल जन्मोत्सव आरती के साथ भगवान का विषेष श्रृंगार किया गया।
सकल व्यापारी संघ ने 9 दिनों में की 15 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था, अब संपूर्ण लाॅक डाउन में दी जा रहीं घर पहुंच सामग्रीयां प्रदान करने की सेवा
झाबुआ। कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु झाबुआ शहर में चल रहे लाॅकडाउन के बीच सकल व्यापारी संघ भी प्रत्येक व्यक्ति की मद्द के लिए पूरी तरह से कृत-संकल्पित है। विषेष ध्यान शहर में रह रहे गरीबों और जरूरतमंद लोगों का रखा जा रहा है, जिन्हें प्रतिदिन उनके स्थान पर जाकर ही भोजन के पैकेट प्रदान किए जा रहे है, तो व्यापारी संघ इस बीच पशु-पक्षियों की सेवा का भी ध्यान रख रहा है, उनकी भूख को शांत करने के लिए उनके लिए भी आहार की व्यवस्था प्रतिदिन की जा रहंी है। अब जब की झाबुआ जिले में संपूर्ण लाॅक डाउन लगा हुआ है, तो सकल व्यापारी संघ द्वारा शहर के किराना, दूध, सब्जी, फल व्यवसाईयों के विषेष सहयोग से रोजर्मरा की सामग्रीयों को लोगों के घर तक पहुंचाने की भी व्यवस्था शुरू कर दी है। यह व्यवस्था संपूर्ण लाॅकडाउन के बीच शहर में दूसरे दिन भी जारी रहीं। सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’’ ने बताया कि झाबुआ आपातकाल के बीच व्यापारी संघ द्वारा 9 दिनों में शहर में कुल 15 हजार गरीबों एवं जरूरतमंदों के भोजन की व्यवस्था की जा चुकी है, जिसमें गरीबों और जरूरमंदो को भोजन में कभी रोटी तो कभी पुरी वहीं सब्जी का भी प्रतिदिन मीनू चेंज कर प्रदान की जा रहीं है। शहर के पैलेस गार्डन पर दिन-रात भोजन तैयार करने का कार्य हो रहा है। भोजन बनाने के कार्य से लेकर, उसके पैकेट तैयार करने और उसके वितरण तक के कार्य में अनेकों सेवाभावी सदस्य अपनी निःस्वार्थ सेवाएं दे रहे है। इसके अतिरिक्त मूक पशुओं के लिए चावल, रोटी तैयार कर शहर में प्रतिदिन 25 स्थानों पर गौ-माताओं, बकरी, भेंस, श्वानों को खिलाने का कार्य किया जा रहा है।
जानिए संपूर्ण लाॅक डाउन के दौरान दूसरे दिन घर पहुंच सुविधा किस तरह रहीं
सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेष पटेल एवं सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई ने बताया कि व्यापारी संघ ने दूसरे दिन भी 2 लोडिंग वाहनांे के माध्यम से शहर में लगभग 25 हजार रू. का किराना सामान, किराना दुकानों से कुल 35 दुकानों से आॅनलाईन घर पहुंच सेवा के माध्यम से 1 लाख 70 हजार रू. का सामान, घर पहुंच सब्जियों की लगभग 38 गाड़ियों, जिसमें 25 ठेलगाड़ी एवं 13 लोडिंग के माध्यम से करीब 95 हजार रू. की सामग्री, फलों की 15 लोडिंग वाहनों एवं 12 ठेलागाड़ियों से करीब 55 हजार रू. का विक्रय किया। इसके साथ ही दूध का विक्रय प्रतिदिन के बढ़कर घर पहुंच सेवा के माध्यम से 55 हजार रू. का दूध विक्रय बढ़ा।
लाॅकडाउन का पालन कर घरों में ही रहने की अपील
सकल व्यापारी संघ के कोषाध्यक्ष राजेष शाह एवं मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि इसके अतिरिक्त व्यापारी संघ द्वारा लोगों से एलाउंसमेंट के माध्यम से धीरे-धीरे बढ़ रहंी गर्मी के कारण पक्षियों के लिए अपने घरों के आंगतत-छतों पर दान-पानी की व्यवस्था करने एवं पशुओं के लिए प्रति घर से दो रोटियां बनाकर प्रदान करने का भी आग्रह किया जा रहा है। इसके साथ ही सरकार और प्रषासन द्वारा घोषित लाॅक डाउन का भी पूर्णतः पालन करते हुए अपने घरों पर ही रहने एवं आवष्यक सामग्रीयां बरतने हेतु अपील की जा रहीं है।
झाबुआ के वार्ड क्र. 18 में पार्षद एवं कार्यकर्ताओं ने गरीब वर्ग के परिवारों से मिलकर उन्हें किया सूचीबद्ध, सकल व्यापारी संध के सहयोग से प्रदान की जाएगी निःषुल्क राषन सामग्री
झाबुआ। झाबुआ शहर में 3 तीनों के संपूर्ण लाॅक डाउन के बीच शहर में रह रहे गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को जिला भाजपा संगठन, सकल व्यापारी संघ, चिराग फाउंडेषन, मुस्लिम महासभा जैसे कई सेवाभावी लोग एवं संस्थाएं आगे आकर उनकी पूर्णतः मद्द कर रहीं है। कहीं गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन सामग्री के पैकेट वितरित किए जा रहे है तो कहीं राषन सामग्रीयों का निःषुल्क वितरण किया जा रहा है, ताकि ऐसे लोगों को दो समय का भोजन मिल सके। इसी क्रम में शहर के वार्ड क्र. 18 में भाजपा के सक्रिय युवा पार्षद नरेन्द्र राठौरिया भी अपने वार्ड के रहवासियों को इन विकट परिस्थिति में उनकी हर संभव मद्द करने में लगे हुए है। वार्ड में नगरपालिका के माध्यम से सत्त सेनेटाईजेषन करवाया जा रहा है। मकानों, दुकानों, वाहनों पर सेनेटाईजेषन करवाने के साथ ही वार्ड पार्षद श्री राठौरिया एवं उनके साथ अन्य समर्पित कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों पूरे वार्ड में घूमकर जिला भाजपा संगठन के माध्यम से शहर में रहे गरीबों और जरूरतमंदों को राषन सामग्री के लिए रहवासियों के घर-घर जाकर राषन सामग्री पव्रदान की सूची बनाकर एकत्रितकर का कार्य किया, बाद यह गरीबों और जरूरतमदों को प्रदान की गई।
अब सकल व्यापारी संघ करेगा मद्द
जिसके बाद अब सकल व्यापारी संघ भी शहर में गरीबों और जरूरतमंदों को निःषुल्क राषन सामग्रीयां उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास कर रहा है। इसी के तहत वार्ड पार्षद श्री राठौरिया ने युवा कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड क्र. 18 में रहने वाले गरीब एवं जरूरतंद लोगों की सूची तैयार की, जिन्हें राषन सामग्रीयों की जरूरत है, यह सूची सकल व्यापारी सघ को प्रदान की जाएगी, व्यापारी संघ इनके लिए यह व्यवस्था करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें