झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अप्रैल

एस डी एम ने पारा क्षेत्र का दोरा का संदिग्धो कि जांच करवाई

jhabua news
पारा । आज गुरुवार को अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ अभयसिह खराडी ने पारा क्षेत्र का सघन दोरा किया । साथ ही नगर मे चल रही बाहर से आने वाले लोगो कि जांच भी करवाई । पारा नगर मे गत दो तीन दिन से यह अफवाह चल रही थी नगर के समिप नवापाडा गांव मे इन्दोर से कोई टोटल लांकडाउन के चलते किसी असप्ताल से भाग कर आया हे। जिसकी खबर पुलिस चौकि पारा के प्रभारी रमेश कोली को लगी तत्काल इस बाबत सुचना अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ को दि व बताया कि नगर के समिप ग्राम नवापाडा मे काई संदिग्घ आया हुआ हे। सुचना मिलते ही एसडीएम अभयसिह खराडी पारा पहुचे जहा से चौकि प्रभारी व  स्वास्थ्य अधिकारी  हेमंन्त देवडा को लेकर संदिग्घ के घर पहुचे व घर वालो से जानकारी ली । परिजनो ने बताया कि यह  अफवाह हे व हमारे परिवार का कोई भी सदस्य इन्दोर से नही आया हे। बात का ख्ुालासा होने बाद स्वास्थ्य अधिकारी ने कोराने वायरस से संबंधित जानकारी ग्राम वासीयो को दी व कहा कि बार बार साबुन से हाथ धोए व मुह पर कपडा या मास्क बांध कर रहे। किसी को भी किसी प्रकार की सर्दी खांसी बुखार आदी होतेा  तुरंत सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र पारा पर आकर दिखाए। साथ ही पारा नगर के बोरी रोड पर भी एक महिला कि जानकारी पुलिस को मिली थी वह भी इन्दोर के चन्दन नगर से आई हे। इस पर वहा भी घर पहुच कर अधिकारीयो ने उक्त महिला से जानकारी प्राप्त कर वायरस से संबंधित जानकारी दी। व उक्त महिला को थर्मल स्केनिंग किया गया व आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री राहत कोष मे पारा जैन समाज ने दिया 31 हजार का चैक

jhabua news
पारा । कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए पारा नगर  के जैन समाज ने नगर के दौरे पर आए अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ को 31 हजार का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष मे जमा करने के लिए सोपा। आज गुरुवार को पारा नगर के जैन समाज ने कोरोना संकट से निपटने के लिए नगर सम्पुर्ण लाकडाउन के चलते नियमित निरक्षण को आए अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ अभयसिह खराडी को 31 हजार रुपए का चैक मुख्यामंत्री राहत कोष मे जमा करवाने के लिए सौपा। इस पर अनुविभागीय अधिकारी श्री खराडी ने जैन समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि वर्तमान मे इसतरह कि मदद बडे काम की हे। इसमे सभी को आगे बढ कर अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर जैन श्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश तलेसरा, समाजसेवी प्रकाश रांका, उपाध्यक्ष माणक पंवार, कोषाध्यक्ष धनराजमाल वोहरा, महामंत्री प्रकाश छाजेड, राजेन्द्र पगारीया, सहीत पारा पुलिस चैकि प्रभारी रमेश कोली उपस्थित थे।

पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने पैलेस गार्डन पहुंचकर भोजन के पैकेट तैयार करने में प्रदान किया सहयोग, सकल व्यापारी संघ के निःस्वार्थ कार्यों की सराहना की

jhabua news
झाबुआ। क्षेत्र के पूर्व विधायक एव युवा भाजपा नेता शांतिलाल बिलवाल ने 9 अप्रेल गुरूवार को दोपहर अपने कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय पैलेस गार्डन पहंुचकर यहां सकल व्यापारी संघ द्वारा कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु झाबुआ शहर में लाॅक डाउन के बीच गरीबों और जरूरतमंदों को जो प्रतिदिन भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे है एवं मानव सेवा के साथ जीव सेवा के भी कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे है, उसकी भूरी-भूरी प्रसंषा की। इस दौरान पूर्व विधायक ने यहां भोजन पैकेट वितरण के कार्य सहयोग भी प्रदान किया। इस अवसर पर विषेष रूप से सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ संरक्षक एवं मार्गदर्षक राजेन्द्र यादव, चन्दरसिंह चंदेल, सकल व्यापारी संघ नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, कोषाध्यक्ष राजेष शाह, अंमित जैन, युवा अंकुष कांठी, रविराजसिंह राठौर, अब्दुल रहीम अब्बु दादा, प्रदीप कंडारिया, जगदीष पंवार आदि सेवाभावी सदस्य भी उपस्थित थे। व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि जिला प्रषासन की नवीन व्यवस्था अंतर्गत अब किराना, सब्जी, फल एवं दूध विक्रेताआंे को पास एसडीएम झाबुआ डाॅ. अभयसिंह खराड़ी द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत जारी किए जाएंगे।

भाजपा द्वारा एस डी एम खराडी का धन्यवाद पत्र देकर सम्मान किया

jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर भाजपा नगर मंडल द्वारा कोरोना महामारी को लेकर सेवाकार्य मे लगे प्रशासनिक अधिकारीयो को धन्यवाद पत्र देकर सम्मान किये जाने का दौर चालु किया गया है। इस श्रंखला मे आज दिनांक 08 अप्रेल को भाजपा द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार पूर्व विधायक शांतीलाल बिलवाल भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दीपेश सकलेचा नगर महामंत्री नाना राठौड की उपस्थिति मे धन्यवाद पत्र सम्मान स्वरुप सौपा गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक बिलवाल ने धन्यवाद पत्र का वाचन कर उनके द्वारा पिटोल ओर अन्य ग्रामीण क्षैत्रो मे प्रशासनिक अधिकारी के रुप मे कोरोना महामारी के खिलाफ जो कार्य किया जा रहा है उस कार्य को लेकर उनको सम्मान स्वरुप धन्यवाद पत्र सौपा गया। प्रशासनिक अधिकारीयो का कार्य भी इस जिले मे प्रशंसनीय है ऐसा बिलवाल का कहना है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भावसार ने कहा कि विदेश देश प्रदेश व जिले मे कोरोना महामारी का तांडव चल रहा है, निश्चित यह महामारी हम सब जनो के लिये चुनौती बनकर आई है। चाहे फिर वह प्रशासनिक अधिकारी हो चाहे फिर वह राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि हो या दलो के प्रतिनिधि हो या फिर स्वयं सेवी संगठनो के पदाधिकारी हो यह जंग सबको मिलकर लडकर इस जंग को विजय प्राप्त करना है। झाबुआ जिले मे सभी के सहयोग से इस जंग पर सफलता प्राप्त करने की दिशा मे यह जिला आगे बढ रहा है। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सकलेचा ने कहा कि झाबुआ जिला मुख्यालय पर निवासरत् सभी जिला अधिकारी जो कोरोना की जंग मे अपना अभुतपूर्व योगदान दे रहे है उनका सबका हम सम्मान नगर मंडल की ओर से धन्यवाद पत्र सम्मान स्वरुप धन्यवाद पत्र सौप कर उनके प्रति हम अपना सम्मान प्रकट करेगे। इस अवसर पर नगर महामंत्री नाना राठौड ने कहा कि किसी एक व्यक्ति के प्रयास से इस जंग को जीता नही जा सकता हम सबको अपने अपने स्तर पर अपने घरो मे रहकर इस जंग को लडना होगा तभी इस महामारी पर हम फतह कर सकते है। धन्यवाद पत्र सौपने के अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ता मनोज अरोरा, महिला संघ की जिलाध्यक्ष मयुरी चैहान, ओर अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। 

लाॅकडाउन के बीच वार्ड पार्षद पपीष पानेरी की सराहनीय पहल, वार्ड में जरूरतमंद परिवारों को राषन सामग्रीयां उपलब्ध करवा रहे, त्रिवेणी परिवार द्वारा दिया जा रहा भरपूर सहयोग , वार्ड में नियमित साफ-सफाई का भी चल रहा कार्य

jhabua news
झाबुआ। कोरोना वायरस (कोविड-19) से रोकथाम हेतु झाबुआ शहर में लगे लाॅकडाउन के बीच शहर के वार्ड क्र. 1 में युवा एवं सक्रिय पार्षद पपीष पानेरी इस बीच वार्ड के रहवासियों की हर संभव मद्द के लिए पूरी तरह से तत्पर एवं कृत-संकल्पित है। कोरोना वायरस से वार्ड के रहवासियों की सुरक्षा के लिए नियमित वार्ड में नगरपालिका के सहयोग से सेनेटाईजेषन का कार्य करवाने के साथ ही नाले-नालियों, कूड़ा-कचरे का ढ़ेर और सड़कों की भी सफाई करवाई जा रहीं है। इसके अतिरिक्त वार्ड के जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर राषन सामग्रीयां भी उपलब्ध करवा रहे है। इस कार्य में पूर्ण सहयोग त्रिवेणी परिवार के सभी सदस्यों द्वारा मिलकर प्रदान किया जा रहा है। शहर का वार्ड क्र. 1 भी काफी बढ़ा होकर यहां के सभी लोग जागरूक एवं षिक्षित है। पपीष पानेरी द्वारा वार्ड के पार्षद होने के नाते संकट एवं आपातकाल की इस घड़ी में बीच वार्ड के रहवासियों की सभी जरूरतों, आवष्यकताओं, सुविधाओं और सुरक्षा का विषेष ध्यान रखा जा रहा है। पिछले दिनों उक्त पार्षद द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार एवं सीएमओ एलएस डोडिया से चर्चा उपरांत नपा की स्वच्छता शाखा के सहयोग से संपूर्ण वार्ड में विषेषकर जहां लोगांे की आवाजाही अधिक रहती है, जिसमें अबे माता मंदिर, प्राचीन जगदीष मंदिर, प्राचीन सोमेष्वर महादेव मंदिर, श्री रामशरणम्, बड़ा हनुमान मंदिर एवं अन्य सभी मंदिरों के साथ जिला सहाकारी केंद्रीय बैंक, वार्ड में स्थित बैंकों के दो-तीन एटीएम, मोगली गार्डन, ऐतिहासिक गुंबजों पर सेनेटाईजेषन करवाया गया था। इसके साथ ही नियमित रहवासियों के मकानों, दुकानों, वाहनांे पर भी सेनेटाईजेषन करवाकर कोरोना बिमारी से रोकथाम हेतु प्रयास किए जा रहे है। 9 अप्रेल, गुरूवार को दोपहर पार्षद श्री पानेरी ने स्वयं खड़े रहकर वार्ड में स्थित नाले-नालियों तथा कूड़ा-कचरे की भी नपा सफाईकर्मियों के माध्यम से सफाई करवाई।

जरूरतमंदांे को राषन सामग्रीयांें का वितरण
इस बीच चूंकि लाॅकडाउन के कारण बाजार बंद होने एवं व्यवसाय पूरी तरह से ठप्प होने से वार्ड से ऐसे जरूरतमंद लोग, जो प्रतिदिन अपना व्यवसाय कर जैसे-तैसे अपने एवं परिवार का पालन पोषण कर पाते है, उनका व्यवसाय इन दिनांे पूरी तरह से बंद होने से ऐसे लोगों के लिए दो समय भोजन हेतु राषन सामग्रीयां भी उपलब्ध करवाने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में त्रिवेणी परिवार के सदस्यों में लक्की चैहान, अष्विन शर्मा, कमलेष पाटीदार, विरेन्द्र चैहान, सुषील पंडा, संगीत सांवरिया, गजराजसिंह चैहान (दादुभाई), संजय सोलंकी, शुभम चैहान, जयेष शर्मा, महेन्द्रसिंह पंवार आदि सहित समस्त सदस्य पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे है। वार्ड के ही सक्षम परिवार के लोगों से किराना सामग्री का एकत्रितकरण कर उसे बराबर-बराबर मात्रा में वितरण के लिए उनके पैकेट तैयार जरूरतमंद परिवारों के घर-घर जाकर वितरण का कार्य हो रहा है। अब तक वार्ड के ऐसे 25 परिवार के लोगों को दैनिक उपयोगी सामग्रीयों में आॅटा, दाल, चावल, साबुन आदि का वितरण किया जा चुका है।

जारी रखा जाएगा यह कार्य
इसके साथ ही त्रिवेणी परिवार के सदस्य अम्बे माता मंदिर, प्राचीन जगदीष मंदिर पर आने वाले कपड़ों से मास्क तैयार कर यह भी रहवासियों को वितरित कर रहे है। साथ ही लाॅकडाउन का भी पूर्णतः पालन करते हुए राषन सामग्री सुरक्षा के साथ मुंह पर मास्क एवं हाथों को सेनेटाईज कर तैयार पर साथ एक-एक  व्यक्ति ही जरूरतमंदों लोगों के घर जाकर राषन सामग्री वितरण कर रहा है। वार्ड पार्षद श्री पानेरी ने बताया कि कोरोना वायरस का जब तक खतरा बना रहेगा एवं लाॅकडाउन रहेगा, तब तक वार्ड में मद्द और राहत के यह कार्य सत्त जारी रखे जाएंगे। उन्होंने इस कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे वार्ड के रहवासियों, त्रिवेणी परिवार के सभी सदस्यों, विषेषकर नगरपालिका की पूरी सफाई टीम के प्रति आभार माना है।

लॉकडाउन का मुस्लिम मोहल्लों में किया जा रहा सख्ती से पालन, हर शख्स पर रखी जा रही नजर 

jhabua news
थांदला । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन का शहर के मुस्लिम मोहल्लों में शासन नियमानुसार पालन किया जा रहा है। थांदला के वार्ड 13 के रहवासी अपने अपने मोहल्लों की चैकसी कर रहे हैं तथा नजर रखे हुए हैं कि कोई भी अजनबी या संदिग्ध व्यक्ति मुस्लिम मोहल्लों में न आने पाए। इसी के साथ ही मुस्लिम मोहल्लों में सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया जा रहा है। युवक अपने जरूरी कामों से बाहर निकलते हैं तो मुंह पर मास्क बांध कर निकलते हैं। वहीं मुस्लिम समाज के धर्मावलंबी पांचों वक्त की नमाज मस्जिद में न पढ़ते हुए घरों पर ही अदा कर रहे हैं। गुरुवार को शबे बरात का पर्व भी मुस्लिम समाज से घरों पर ही इबादत करने का आव्हान मौलाना इस्माइल बरकाती ने किया। मस्जिद से हुए एलान में साफ तौर कहा गया कि घरों पर शबे बरात का पर्व मनाए तथा रात में घरों पर ही अल्लाह की इबादत करे और अपने व अपने देशवासियों के लिए कोविड-19 यानी नोवेल कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने व देश से इस  बीमारी के खात्मे के लिए दुआएं करे तथा लॉकडाउन तक घरों में सुरक्षित रहे तथा अपने व अपने परिवार का पूरा ख्याल रखे। गुरुवार से ही मुस्लिम समाज के युवाओं ने अपने गली-मोहल्लों की चाक चैबंद कर रखी है और वे हर आने जाने वाले शख्स पर अपने ही घरों से नजर रख रहे हैं, ताकि कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। पार्षद वार्ड क्रमांक 13  कमालुद्दीन शेख कहते हैं कि वे समाज के सभी वर्गों के बड़े बूढ़े, नौजवानों को  समझा रहे हैं वे घरों से बाहर आवश्यक कार्य हो तो ही निकले। कोई भी बीमार होता है या किसे भी दवाओं की जरूरत है तो उन्हें ताकि  वे ही दवाओं का इंतजाम घर बैठे कर सके। इसी के साथ मुस्लिम समाज के सदर कदरुद्दीन शेख ने मुस्लिम समाज से आव्हान किया कि मुस्लिम मोहल्लों पर अपनी नजर बनाए रखे तथा कोई भी अनजान व्यक्ति आए तो इसकी सूचना पुलिस को दे ताकि इस महामारी अपने घरों, गली, मोहल्लों तथा शहर में न आ सके। साथ ही सदर कदरुद्दीन शेख ने  मुसलमानों से आव्हान किया कि वे सोशल मीडिया वॉट्सएप, फैसबुक पर कोविड-19 के संबंध में किसी भी तरह की अफवाह न फैलाए, ऐसा करते  पाए जाने पर पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद कादर शेख ने कहा कि वे अपनी वार्डवासियों को घरों में रहने व सुरक्षित रहने की समझाइश दे रहे हैं। साथ ही गली-मोहल्लों में कौन आ रहा है और कौन जा रहा है इसकी निगरानी वार्डवासी भी कर रहे हैं। पार्षद कादर शेख ने कहा कि शबे बरात पर समाजजन घरों में रहकर रात में इबादत करे तथा अल्लाह से दुआएं करे कि देश, प्रदेश,शहर से कोरोना वायरस जैसी महामारी से जल्द ही निजात मिले और देश में पहली जैसी रौनक फिर से लौट सके।

कोरोना महामारी से जूझ रहे देष के लोगों का हौंसला अफजाई करने के लिए झाबुआ की सुरीली गायिका निहाली चैहान एवं युवा अभिभाषक हर्ष मेहता ने यू-टयूब पर सांग्स किया अपलोड गायकों की हो रहीं सराहना एवं मिल रहीं प्रसंषा

jhabua news
झाबुआ। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से इन दिनों देष जूझ रहा है। इस कारण देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ंसपूर्ण देष में लाॅक डाउन किया गया है और लोगों से अपने घरों पर ही रहने की अपील की है। लोग अपने घरों पर ही रहकर नित समाचार-पत्रांे, न्यूज चैनलों और सोष्यल मीडिया के माध्यम से देष में कोराना वायरस के संबंध में ताजा अपडेट ले रहे है और देष से यह महामारी आखिर कब तक पूरी तरह से समाप्त होगी और भारत देष के हालात पुनः कब-तब सामान्य होंगे, इसको लेकर बेहद चिंतित है एवं लोगों में निराषा का माहौल है। इसी बीच लोगों की चिंताआंे और परेषानियों को कुछ हद दूर कर उनका हौंसला अफजाई करने और उनमें सकारात्मकता लाने की दृष्टि से झाबुआ शहर के एक युवक एवं एक बालिका ने कोरोना पर बनाया गया गीत एवं देषभक्ति गीत यू-ट्यूब पर अपलोड कर उसे सोष्यल मीडिया पर व्हाट्स-एप और फेसबुक पर शेयर कर रहे है, जिसे लाॅकडाउन के बीच लोग अपने घरांे पर ही रहकर इन सांग्स को सुनकर काफी आनंदित होने के साथ लाॅकडाउन में आवष्यक सावधानियंा बरतने ओैर जागरूक होने के अतिरिक्त उनमें देष प्रेम की भावना भी जागृत हो रहंी है।

निहाली चैहान ने कोरोना पर तो हर्ष मेहता ने देषभक्ति सांग्स अपलोड किया
झाबुआ निवासी सूरीली आवाज की धनी निहाली चैहान ने कोरोना पर एक सांग्स तैयार कर यू-टयूब पर सांग्स अपलोड किया। जिसमें उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी को हम अपने घरों पर ही रहकर किस तरह से देष से अलविदा कर सकते है। घरों पर ही आवष्यक सावधानियां बरतकर इसे रोकथाम कर सकते है। उनके इस गीत में उन्हें उनके भाई आकाष चैहान ने भी आवष्यक सहयोग प्रदान किया। इसी प्रकार युवा अभिभाषक हर्ष मेहता ने भी देषभक्ति सांग्स ‘‘जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़ियां करती है बसेरा, वो भारत देष है मेरा’’ गाकर इसे यू-टयूब पर अपलोड़ किया है। दोनो सांग्स को बड़ी संख्या में लोगों द्वारा देखकर गायकों की सराहना करने के साथ प्रेरणा प्राप्त करने के अतिरिक्त आनंद भी लिया जा रहा है।

मकान मंे आग लगने से मृत दो जुड़वा बच्चों को बचपन बचाओ अंादोलन एवं जिला बाल अधिकार मंच ने दी भावभानी श्रद्धांजलि, माता-पिता की गोद हुई सुनी ... बेसहारा हुआ परिवार, मद्द के लिए आगे बढ़ाए हाथ

झाबुआ। जिले के कल्याणपुरा के ग्राम खेड़ी में वह अत्यंत दुखद मंजर था, जब गांव में रहने वाले तोलसिंह खिहोरी के मकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से उनका पूरा मकान जहां जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गया वहीं मकान में उनके दो जिगर के टुकड़े जुड़वा पुत्र लव-कुष भी पूरी तरह से जलने से असमय काल के गाल में समां गए। इस दर्दनाक हादसे के बाद माता-पिता के होष-हवास सब गुम हो गए। कुछ पल में माता-पिता की पूरी तरह से जिंदगी ही बदल गई। जिले में बच्चों के लिए कार्य करने वाली संस्था बचपन बचाओ आंदोलन एवं जिला बाल अधिकार ने इस अत्यंत दुखद भरी घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृत बच्चों की आत्म शांति हेतु प्रार्थना की। साथ ही संकट की इस धड़ी में परिवार को आवष्यक मद्द करने हेतु सभी से अनुरोध किया है। ग्राम खेड़ा निवासी तोलसिंह खिहोरी अतिथि षिक्षक है। 6 अप्रेल की रात उनके मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। देखते ही देखते यह आग इतनी भीषण हो गई कि आग से पूरा मकान जलकर राख हो गया। मकान एवं पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया। लाखो रू. का नुकसान हुआ। ओर उससे भी कहीं बढ़कर मकान में दो मासूम जुड़वे बच्चे लव-कुष भी आग की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई। एक तरफ मकान जलने से रोजी-रोटी का संकट तो दूसरी तरफ बच्चों की दर्दनाक मौत जैसे माता-पिता पर पहाड़ बनकर टूट पड़ा।

संकट की घड़ी में मद्द करने की गुहार
परिवार की इन विषम परिस्थितियों के बीच बचपन बचाओ आंदोलन एवं जिला बाल अधिकार मंच के जिला संयोजक रामप्रसाद वर्मा, अन्य पदाधिकारी ऋषभ सुराना, अयूब अली सैयद, कमता मेड़ा, रवि बारिया, उमेष गुर्जर, दौलत गोलानी, पप्पू वाखला, राजू गुर्जर, महिलाओं में श्रीमती मंजु वर्मा, गीता मेड़ा, शरमा वाखला, जितेन्द्र वर्मा, रोहित वर्मा, कल्याणपुरा से अरूण डामोर, ओमप्रकाष मेड़ा, कैलाष भाबोर, अल्केष मेड़ा, ओमप्रकाष राठौर, पारसिंह कतीजा आदि ने मृत बच्चों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिलेवासियों से अपील की है कि बेसहारा हुए इस परिवार कीे जो भी कोई व्यक्ति जिस किसी भी तरीके से मद्द करना चाहता है, तो वह मद्द कर सकता है।

निजी चिकित्सा संगठन अपनी जान की परवाह किए बगैर कर रहा इमरजेंसी ड्यूटी, सैल्यूट आपको ....

jhabua news
झाबुआ। कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी जानलेवा और खतरनाक महामारी से इन दिनों पूरा देष जूझ रहा है। इस बीच संपूर्ण देष में सेवा कार्यों में लगे लोगों की जितनी सराहना की जाए, उतनी ही कम है। झाबुआ जिले में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच जिला स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, चिकित्सक, नर्सेस, वार्ड बाॅय, गांवों में एएनएम, आषा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं अपनी जान की परवाह किए बगैर कार्य कर रहंी है, हम इनकी सेवाओं को नमन करते हुए इन्हें सैल्यूट करते है। इसी बीच झाबुआ जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में निजी चिकित्सा संगठन से जुड़े सभी चिकित्सक भी दिन-रात अपनी सेवाएं देने में लगे हुए है और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों और चिकित्सकों को पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे है। इनके द्वारा कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच करने से लेकर पिटोल बोर्डर एवं फुलमाल तिराहे पर गुजरात और राजस्थान से हजारों की संख्या में लौट कर आ रहे ग्रामीणों का थर्मलस्केन एवं प्राथमिक जांच करने में भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। संकट की इस घड़ी में स्वास्थ्य विभाग को उक्त चिकित्सक भी पूरा-पूरा सहयोग दे रहे है। इमरजेंसी में भी ड्यूटी कर रहे है।

खुद चिकित्सक भी संक्रमित होकर हो रहे आईसोलेट एवं क्वारेंटिन
एक तरफ देषभर में देखने को मिल रहा ह किै कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार करने के दौरान स्वयं चिकित्सक भी इस बिमारी के षिकार होकर कईयों को तो अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है तो कई चिकित्सकों के संक्रमित होने पर उन्हें आईसोलेट या क्वारेंटीन कर उनका स्वयं भी उपचार अन्य दूसरे चिकित्सक कर रहे है। ऐसे में ‘‘जान है तो जहान है’’ के संदेष से भी आगे बढ़कर ये चिकित्सक बिना अपने घर-परिवार की परवाह किए अपना कार्य पूरी ईमानदारी और लगनता से कर रहे है।

जाने निजी चिकित्सा संगठन क्या कार्य कर रहा
इस बीच झाबुआ जिले में निजी चिकित्सा संगठन भी कोरोना जैसी जानलेवा और खतरनाक महामारी के बीच अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। संगठन के सेवाभावी एवं समर्पित जिला सचिव डाॅ. लोकेष दवे ने बताया कि संगठन से जुड़े सभी चिकित्सक पूरे जिले में जिला प्रषासन और जिला चिकित्सा विभाग के साथ मिलकर कार्य करते हुए हर विकासखंड एवं ग्राम स्तर पर संगठन से जुडे 28 चिकित्सक मरीजों की जांच, उपचार आदि कार्य कर रहे है। इसके साथ ही संगठन के चिकित्सकों ने 79 ऐसे लोगों की जांच की, जो झाबुआ जिले में विदेष यात्रा कर लौट कर आए थे, ऐसे लोगों की घर-घर जाकर उनकी जानकारी एकत्रित कर डाटा प्रत्येक विकासखंड में खंड चिकित्सा अधिकारियों को प्रदान किया गया। जिसमें झाबुआ से डाॅ. विजय मेरावत एवं डाॅ. इरफान, मेघनगर से डाॅ. अमित एवं डाॅ. भावेष, रानापुर से डाॅ. लोकेष दवे, कल्याणपुरा से डाॅ. महेन्द्र खतेड़िया, थांदला से डाॅ. फौजमाल नायक ने इस कार्य में अपनी सेवाएं दी। 

गुजरात एवं राजस्थान से लौटे ग्रामीणों एवं अन्य लोगों का थर्मल स्कैन
इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देष पर 9 अप्रेल, गुरूवार को गुजरात एवं राजस्थान तथा अन्य राज्यों से लौटकर आए ग्रामीणों एवं अन्य लोगांे का थर्मल स्कैन किया। जिसमें पिटोल में डाॅ. चन्द्रषेखर नायक एवं डाॅ. सुनिल खतेड़िया, करवड़ में डाॅ. अरविन्द दातला एवं डाॅ. सुंदर हाड़ा एवं सारंगी में डाॅ. राकेष नायक, डाॅ. श्याम पंचाल एवं डाॅ. विजय हाड़ा ने यह कार्य किया। इसके अतिरिक्त डाॅ. आषुतोष नायक जिला चिकित्सालय झाबुआ में अपनी सेवाएं दे रहे है। संगठन के जिला सचिव डाॅ. लोकेष दवे ने बताया कि आपातकाल और संकट की इस घड़ी में संगठन से जुडे सभी चिकित्सक आगामी दिनों में अपना सेवा कार्य जारी रखेंगे।

अधिकारियो को लोक डाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देष

झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने जिले के राजस्व अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे कोरोना  वायरस को देखते हुए लागू लाॅक डाउन का कडाई से पालन कराना सुनिष्चित करे। इस दौरान दो पहिया तथा चार पहिया वाहनो पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। लाउडस्पीकर से लोगो को अपने घरो में रहने कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखने, मास्क लगाने तथा अन्य आवष्यक सावधानी रखने की अपील करे। दुध, सब्जी, किराना व्यापारी डोर-टू-डोर सामग्री वितरित कर सकेगे। अति आवष्यक सेवाओं वाली कम्पनी के अधिकारियो, मजदूरो को आने जाने की छूट रहेगी। श्री सिपाहा ने निर्देष दिए है कि पुलिस, कार्यपालिक दण्डाधिकारी व नगर पालिका की टीम प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से भ्रमण कर लाॅक डाउन का सख्ती से पालन सुनिष्चित कराएगे। 

उर्वरक, बीज एवं पौध संरक्षण औषधि के वितरण, परिवहन की व्यवस्था, फसल कटाई उपकरणो के आवागमन एवं कृषि संबधित कार्यो के सम्पादन की छूट

झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा प्रमुख सचिव मध्यप्रदेष षासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देषो के परिपालन में कोविड-19 को दृष्टिगत जिले में लाॅक डाउन के दौरान कृषि क्षैत्र में उर्वरक, बीज एवं पौध सरंक्षण औषधि के वितरण एवं परिवहन की व्यवस्था, फसल कटाई उपकरणो के आवागमन एवं कृषि संबंधित कार्यो के सम्पादन के लिए छूट प्रदान की गई है। ग्रीष्म व खरीफ मौसम के लिए कृषि आदानो यथा उर्वरक, बीज एवं पौघ संरक्षण औषधि के प्रदाय व्यवस्था के सुचारू संचालन, रबी 2019-20 की फसल कटाई तथा खरीफ 2020 के लिए गुणवत्ता युक्त बीज की उपलब्धता सुनिष्चित करने के लिए आवष्यक दिषा निर्देष जारी किये गये है। श्री सिपाहा ने अवगत कराया कि उर्वरक, बीज एवं पौध संरक्षण औषधि के उत्पादन, पैकेजिंग, परिवहन तथा विक्रय व्यवस्था के सुचारू संचालन व्यवस्था तथा कृषक हित में प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित करने की अनुमति प्रदान की गई है। प्रत्येक फर्म पर 2 या 3 व्यक्तियों से अधिक के समूह में होकर सोषल डिस्टेसिंग का पालन सुनिष्चित करेगे। रेल्वे पाईन्ट, सडक मार्ग से उर्वरक आपूर्ति के लिए उर्वरको की आवक, अन्य लोडिंग एवं भण्डारण स्थलों तक परिवहन व्यवस्था के सुगमता के लिए अधिकारियों -कर्मचारियों तथा वाहनों को कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होने के लिए अनुमति दी गई है। इसी प्रकार बीज उत्पादन कार्यक्रम अन्तर्गत उत्पादित बीजों की ग्रेडिंग, प्रोसेसिंग यूनिट तक लाने तथा विक्रय के लिए पंजीकृत बीज विक्रेताओ तक परिवहन हेतु कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी अन्य निर्देषो को दृष्टिगत खुलने का समय प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक विभिन्न प्रक्रिया के लिए समय आदि का संचालन की अनुमति दी गई है। रबी मौसम की फसलों की कटाई में प्रयुक्त कृषि यंत्रों के संचालन, परिवहन व्यवस्था के साथ-साथ यंत्रो के रिपेयरिंग के लिए मेकेनिक गैरेज सर्विस सेन्टर इत्यादि के सुचारू संचालन व्यवस्था हेतु दुकान खोलनेे का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। कृषकों के निजी खेतो पर कटाई के लिए श्रमिकों को आवष्यक सावधानियों तथा कोरोना वायरस से बचाव के लिए विभिन्न उपायो जैसे 2-3 व्यक्तियों से ज्यादा के समूह में न होना, एक से दो मीटर दूरी का पालन करना, मास्क अनिवार्यतः लगाना, हाथ धोने के लिए पानी, साबुन तथा सेनेटाईजेषन इत्यादि की उपलब्धता सुनिष्चित करने के निर्देष दिए है।

मुख्यमंत्री राहत कोष में राषि जमा

झाबुआ । जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती सुषमा भदौरिया ने बताया कि विभाग के अधिकारियों -कर्मचारियो द्वारा कोरोेना वायरस की महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख 40 हजार 700 रूपये जमा किये गए है।

कोई टिप्पणी नहीं: