मधुबनी : करुणा सेवा दल द्वारा मधुबनी घर घर पहुँचाया जा रहा सामान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 अप्रैल 2020

मधुबनी : करुणा सेवा दल द्वारा मधुबनी घर घर पहुँचाया जा रहा सामान

karuna-sewa-dal-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज करुणा सेवा दल के द्वारा मधुबनी नगर के एक से तीस वार्ड में ढ़ाई सौ परिवार तक राशन राहत सामग्री पहुंचाया गया! उससे पूर्व कल भी इतने ही संख्या में नगर के विभिन्न वार्डों में राहत सामग्री सहित भोजन भी उपलब्ध कराया गया! राहत सामग्री में पांच किलो चावल पांच किलो आटा दो किलो आलू तेल मशाला सहित साबुन और पूजा वास्ते अगरबत्ती भी दिया जा रहा है! आज के बैठक में करुणा सेवा दल के द्वारा एक और फैसला किया गया कि नगर के विभिन्न वार्डो में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें लॉक डाउन के नियमों के पालन और इस गंभीर महामारी के बारे में जिला प्रशासन सहित मैथिल कलाकारों और करुणा सेवा दल के सदस्यों घूमेंगे और मधुबनी के जनता को जागरूक करेंगे! करुणा सेवा दल पिछले एक हफ्ते से लोगों को राहत सामग्री और होम डिलवरी जैसी सेवा दे रही है जिससे लोग घरों में रहे बाहर न निकले यह लक्ष्यों के साथ करुणा सेवा दल दिन रात कार्य कर रही है! आज के बैठक में करुणा सेवा दल के अध्यक्ष श्री अरुण राय पर्वक्षक मुकेश पंजियार कोसाध्यक्ष अमित कुमार प्रिये रंजन किराना प्रभारी सौरभ प्रधान डिलवरी प्रभारी सुबोध कुमार मीडिया प्रभारी विजय घनश्याम मौजूद थे!

कोई टिप्पणी नहीं: