कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन किये जाने के बाद विशाखापट्टनम से 13 लोग मोटरसाइकिल से जमशेदपुर के सुंदरनगर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन किये जाने के बाद विशाखापट्टनम में फेरी करने वाले लोग सड़क मार्ग से होते हुए झारखंड पहुंचे. जहां उन्हें सुंदरनगर चेक पोस्ट पर रोका गया. सुंदरनगर थाना प्रभारी ने बताया है कि सभी 13 लोगों को मुसाबनी क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉकडाउन होने के बाद दूसरे प्रदेश में काम करने वाले लोग फंसे हुए हैं. उन्हें अपने प्रदेश में जाने में समस्या हो रही है. इधर, विशाखापट्टनम के कट्टीपूड़ी में फेरी कर कपड़ा बेचने वाले 13 कि संख्या में फेरी वालों ने 5 मोटरसाइकिल पर सवार होकर सड़क मार्ग से अपने घर उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हुए. फेरी वालों में कुछ इटावा और कुछ कन्नौज के रहने वाले है. बताया जा रहा है कि फेरी करने वाले विशाखापट्टनम से 3 अप्रैल को सड़क मार्ग से रवाना हुए और 4 अप्रैल को ओडिशा पहुंचे. इस दौरान उन्हें कहीं भी रोका नहीं गया है. 6 अप्रैल को झारखंड में प्रवेश करते ही सुंदरनगर स्थित मुख्य चेक पोस्ट पर उन्हें रोका गया है और पूछताछ के दौरान पूरी जानकारी लेकर उन्हें खाना खिलाया गया और पांच मोटरसाइकिल को सुंदरनगर थाना में रखा गया है. सुंदरनगर थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया है कि विशाखापट्टनम से 13 की संख्या में फेरी वाले मोटरसाइकल से आ रहे थे उन्हें रोका गया है और मेडिकल जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए मुसाबनी स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें