पटना (आर्यावर्त संवाददाता) लॉकडाउन के 16वें दिन आज गुरुवार को कोरोना ने बिहार में तेज रफ्तार पकड़ ली है। राज्य में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 50 से ज्यादा हो गया है। लेकिन इसके बावजूद आम तो आम, खास लोग भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। बिहार में कोरोना को लेकर ताजा लापरवाही एक माननीय की सामने आई है। बिहार में लोजपा के एक सांसद ने अपनी कोरोना जांच कराने से इनकार कर दिया है। उक्त सांसद ने राज्य से बाहर की यात्रा की थी। लेकिन बिहार आने के बाद उन्होंने प्रशासन द्वारा संपर्क किये जाने के बावजूद कोरोना जांच कराने से मना कर दिया। जानकारी के अनुसार वैशाली की लोजपा सांसद वीणा देवी ने पिछले दिनों दिल्ली की यात्रा की थी। वे 23 मार्च के बाद दिल्ली से बिहार आईं। 15 मार्च के बाद से ही उनके मोबाइल का लोकेशन बिहार से बाहर का बता रहा था। ऐसे में जांच प्रोटोकॉल के अनुसार बिहार से बाहर की यात्रा करने के कारण उनकी संक्रमण जांच करवाया जाना आवश्यक है। गौरतलब है कि वीणा देवी वैशाली से लोजपाकी सांसद हैं। उनके पति दिनेश सिंह जदयू के ही एमएलसी हैं और वे मुजफ्फरपुर जिला परिषद के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वैशाली डीएम ने इस संबंध में मुजफ्फरपुर डीएम को पत्र लिखा है। साथ ही सांसद वीणा देवी से भी अनुरोध किया है कि वह सहयोग करें और जांच अवश्य करायें। वैशाली सांसद वीणा देवी से जब जांच कराने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह 24 मार्च को मुजफ्फरपुर पहुंची हैं। उसके बाद से वह घर पर थीं। करीब 15 दिनों तक वह अपने आवास पर ही थी। 15 दिन बीत जाने के कारण उन्हें जांच की कोई आवश्यकता नहीं है। अब जब बिहार में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है, ऐसे हालात में एक सांसद की यह लापरवाही काफी भारी पड़ सकती है।
गुरुवार, 9 अप्रैल 2020
बिहार : लोजपा सांसद का कोरोना जांच से इनकार, गईं थी बिहार से बाहर
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें