जितेंद्र आव्हाड ने जान को खतरे की आशंका जताई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

जितेंद्र आव्हाड ने जान को खतरे की आशंका जताई

maharashtra-minister-ahvad-claim-thratain
मुंबई, नौ अप्रैल, महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने बृहस्पतिवार को कुछ लोगों के सोशल मीडिया पोस्ट के स्क्रीनशॉट साझा किए जिसमें उन्हें कथित रूप से जान से मारने की धमकी दी गई है। आव्हाड ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उन्हें मारने की योजना बना रहे हैं और बीते पांच साल में उनके घर की रेकी की गई है। मंत्री ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन यह जानने के कोशिश की इसमें कौन शामिल है।  आव्हाड ने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी और वह अपनी मां के आशीर्वाद की वजह से सुरक्षित हैं। आव्हाड ने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट साझा किए हैं जिसमें से एक में एक शख्स ठाणे में एक व्यक्ति को उनके समर्थकों द्वारा कथित रूप से पीटने पर मंत्री का इस्तीफा मांग रहा है और इस्तीफा नहीं देने पर आव्हाड को जान से मारने की धमकी दे रहा है। एक अन्य स्क्रीनशॉट में यह शख्स अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का कथित रूप से समर्थन करता दिख रहा है ।  एक और अन्य स्क्रीनशॉट में एक अन्य शख्स आव्हाड को खून में नहलाने की धमकी दे रहा है। आव्हाड ने ट्वीट किया, " मैं यह पांच साल से सह रहा हूं। मेरे आवास की रेकी की गई है। किसने यह किया? हत्या की योजना बनाई गई। कौन शामिल हैं ? पुलिस कार्रवाई करेगी।"  ठाणे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर एक व्यक्ति को पीटने के आरोप में आव्हाड के समर्थकों पर मामला दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: