पटना,02 अप्रैल (आर्यावर्त संवाददाता) । मरकज ने बढ़ा दी देश में कोरोना की रफ्तार? अखबारों ऐसी शीर्षक डालकर खबर प्रकाशित करने से खफा हैं बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सह वरिष्ठ राजद नेता उदय नारायण चौधरी। ऐसा करके कोरोना को भी गोदी मीडिया ने धर्म परिवर्तन करा दिया। इसके साथ बीजेपी के मीडिया सेल दिन-रात प्रचार कर रहा है कि तबलीगी मरकज के लोगों ने कोरोना फैला रखा है। पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि जबकि यह हकीकत है जनवरी 2020 के पहले सप्ताह में ही डब्ल्यू.एच.ओ. ने कोरोना बीमारी से दुनिया को सतर्क रहने को कहा था। तब चीन में भव रूप से धारण कर चुका था,तब उस समय मोदी जी राष्ट्रपति अमेरिकी ट्रंप के साथ गले मिल रहे थे। 22 मार्च 2020 को देश के पीएम ने अचानक लॉकडॉन की घोषणा कर दी।इसके पूर्व लोगों को होने वाली परेशानियों की कोई व्यवस्था व न ही तैयारी की गयी। गरीबों को उनके ही हाल पर भूखे प्यासे छोड़ दिया गया।वरिष्ठ राजद नेता उदय नारायण ने प्रमाण में दिल्ली,हरियाणा, नागपुर, पंजाब, कोलकाता आदि राज्यों से लाखों की संख्या में पैदल चलकर घर वापस आने वाले मजबूर लोगों को सामने रख दिया। पैदल चल पड़े अनेक लोग रास्ते में ही दम तोड़ दिया । कई लोग पुलिस के डंडे भी खाया ।बिहार सरकार के रेसीडेंस कमिश्नर दिल्ली के फोन नहीं उठाया । वहीं TollFree नंबर भी कई दिनों तक काम नहीं किया।लेकिन कागज पर ही भोजन बांट दिया गया । हद तो तब हो गई जब लोग भूख से त्राहिमाम कर रहे थे, घर में बंद लोग दूध,सब्जी प्याज आदि खाद्य सामग्री खोज रहे हैं। और मजदूर भूख प्यास से तड़प रहे थे और गोदी मीडिया रामायण गीता का पाठ करा रहे और टीवी देखने को प्रवचन दे रही थी। कोरोना का मजाक तब हो गया, गोदी मीडिया बीजेपी के आईटी सेल तबलीकी जमात के लोगों को कोरोना फैलाने का जिम्मेदार बता रही थी। उन्होंने कहा कि तबलीगी मरकज का एशिया के मुख्यालय दिल्ली में है उन लोगों को कार्यक्रम 1 माह से चल रही थी वहां हर समय 500 से 1000 लोग रहते थे सभी लोगों के पास वीजा पर भारत आने का प्रयोजन लिखा रहता है उनका एयरपोर्ट पर भारत सरकार कोरोना टेस्ट कर सकती थी लेकिन नहीं किया तबलीगी मरकज के दफ्तर के सटे निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन है ।पीएम के लॉकडाउन की घोषणा के बाद बाहर निकल कैसे सकते थे ?स्थानीय पुलिस एवं कार्यालय को मरकज के लोगों ने बाहर निकलने का परमिशन मांगा सूचना दिया प्रशासन को परंतु उन्हें अंदर रहने को कहा गया लेकिन गोदी मीडिया कोरोना जिम्मेवार मरकज के लोगों को ठहराकर,कोरोना को धर्म परिवर्तन कराया। वरिष्ठ राजद नेता गरीब किसान,छात्र आत्महत्या पर मजबूर। बेरोजगारी चरम पर हैं लॉ एंड ऑर्डर समाप्त पर हैं योगी जी रामलला को गर्भ गृह में बैठाने के लिए व्यस्त हैं मोदी जी एवं सत्ताधारी लोग मस्त हैं और आम जनता पस्त है।बिहार के स्वास्थ्य मंत्री पीएमसीएच को World Health हॉस्पिटल बना दिया। डॉक्टर नर्स एवं अन्य हेल्थकर्मियों को Perssional प्रोटेक्शन नहीं है। इलाज क्या करेंगे स्वयं संक्रमित हो रहे हैं दवा है नहीं पीएमसीएच जैसे हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड सीटी स्कैन के जो सुविधा है मरीज को ही पता है 3 दिया तेल जल जाता है। अखबार टीवी एवं प्रचारतंत्र ने सभी को भोजन एवं दवा का अन्यसुविधा प्राप्त हो गया है।इसलिए अब गरीब किसान,छात्र एवं साधारण वर्ग अंबेडकरवादी लोग जागो मनुवादी अंबेडकर के संविधान को बदलकर मनुवादी व्यवस्था लाना चाहती है इसलिए आरक्षण को समाप्त कर दिया और आवाज उठाने वाले माननीय लालू यादव को भी बंद कर दिया। अब बीजेपी के मीडिया प्रचार तंत्र ने तबलीगी मरकज के लोगों नाम पर भुखमरी बेरोजगारी आर्थिक मंदी से ध्यान भटकाने के लिए मोदी भक्तों ने कोरोना को धर्म परिवर्तन करा दिया।
गुरुवार, 2 अप्रैल 2020
बिहार : और कोरोना को भी गोदी मीडिया ने धर्म परिवर्तन करा दिया
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें