- अस्पताल में बनवाया सेनेटाइजेशन चैंबर
कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज में लगे डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिस इंफेक्शन चेंबर बनाया जाएगा. आइसोलेशन वार्ड से बाहर निकलेंगे तो सबसे पहले डिस इंफेक्शन चेंबर में रुकेंगे. जिससे उनका शरीर संक्रमण मुक्त हो जाएगा.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज में लगे डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिस इंफेक्शन चेंबर (dis infection chamber) का अधिष्ठापन किया गया है. डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ जो आइसोलेशन वार्ड अथवा कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के इलाज में लगे हुए है जब वे आइसोलेशन वार्ड से बाहर निकलेंगे तो सबसे पहले डिस इन्फेक्शन चेंबर में रुकेंगे. जिससे उनका शरीर संक्रमण मुक्त हो जाएगा. वहीं मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भेजे जाने से पूर्व डिस इंफेक्शन चेंबर से गुजारा जाएगा, ताकि आईसोलेशन वार्ड के अन्य मरीज संक्रमित होने से बचे, यह डिस इंफेक्शन चेंबर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में बहुत कारगर साबित होगा. वहीं इसे जिले के उपायुक्त और एसएसपी कार्यलय में जल्द लगाने की योजना है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें