नयी दिल्ली 03 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से मुकाबले के लिए देशव्यापी लॉकडाउन में जनता से मिले सहयोग की सराहना करते हुए समस्त देशवासियों को आगामी रविवार पांच अप्रैल की रात नौ बजे अपने घर की रोशनी बंद करके घर के दरवाजे एवं बालकनी पर नौ मिनट तक दीया या मोमबत्ती जलाकर कोरोना के अंधेरे से लड़ने की अपील की है। श्री मोदी ने शुक्रवार सुबह नौ बजे अपने वीडियो संदेश में यह अपील की। कोरोनो से मुकाबले के लिए उनका राष्ट्र के नाम आज यह तीसरा संदेश था। श्री मोदी ने कहा कि इस कोरोना संकट और लॉक डाउन से सबसे ज्यादा हमारे ग़रीब भाई - बहन प्रभावित हुए हैं। उन्हें निराशा से आशा की ओर ले जाना है। प्रधानमंत्री ने कहा, “इस कोरोना संकट से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है, उसे समाप्त करके हमें उजाले और निश्चितता की तरफ बढ़ना है। इस अंधकारमय कोरोना संकट को पराजित करने के लिए, हमें प्रकाश के तेज को चारों दिशाओं में फैलाना है। हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। इसलिए इस रविवार यानी पांच अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है।” उन्हाेंने कहा, “130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। पांच अप्रैल को रात नौ बजे मैं आप सबके नौ मिनट चाहता हूं। पांच अप्रैल को रात नौ बजे, घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर, नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं।”
शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020
निराशा मिटाने के लिए रविवार को घरों में दीया/मोमबत्ती जलायें: मोदी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें